अब दो पालियों में लिया जा सकेगा ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ   

Now the benefit of e-Sanjeevani OPD service can be taken in two shifts
अब दो पालियों में लिया जा सकेगा ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ   
अब दो पालियों में लिया जा सकेगा ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ   

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोनाकाल में मरीजों के उपचार के लिए शुरू की गई ऑनलाइन ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का समय बढ़ा दिया गया है। इससे राज्य में मरीजों को ई-संजीवनी ओपीडी सेवा अब दिन में दो पालियों में मिल सकेगी। अभी तक यह सेवा सुबह 9.30 से दोपहर 1.30 तक तक दी जाती थी लेकिन अब इसका समय बढ़ाकर दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक कर दिया गया है। रविवार को राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में अभी तक 6072 से ज्यादा मरीजों ने ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का लाभ लिया है। राज्य में चार महीने पहले ई-संजीवनी ओपीडी सेवा का मोबाइल एप भी तैयार किया गया है। एण्ड्राइड आधारित एप का इस्तेमाल स्मार्ट फोन धारक कर रहे हैं। ई-संजीवनी ओपीडी एप को मोबाइल पर डाऊनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा मरीज वेबसाइट www.esanjeevaniopd.in पर जाकर विशेषज्ञ डॉक्टरों का मार्गदर्शन ले सकते हैं। मरीज जिले के चिकित्सक अधिकारियों के साथ कम्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल के माध्यम से अपनी बीमारी के संबंध में उपचार के बारे में सलाह ले सकते हैं। 

ऐसे लिया जा सकता है लाभ  

मोबाइल नंबर के पंजीयन के बाद मरीज को फोन पर ओटीपी भेजा जाता है। इसके जरिए मरीज पंजीयन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। पंजीयन के बाद उन्हें टोकन मांगना पड़ेगा। इसके लिए बीमारी से संबंधित कुछ कागज और रिपोर्ट को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। जिसके बाद मोबाइल पर एसएमएस के जरिए मरीज को पहचान क्रमांक और टोकन क्रमांक प्राप्त दिया जाता है। एसएमएस के माध्यम से मरीज को लॉगिन के लिए नोटीफिकेशन मिलेगा। मरीज पहचान क्रमांक के माध्यम से लॉगिन कर सकते हैं। इसके बाद डॉक्टरों से बीमारी के बारे में चर्चा के बाद तुरंत ही ई-प्रिस्क्रिप्शन भी दिया जाता है। 

Created On :   18 Oct 2020 6:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story