- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- वर्धा
- /
- अब 15 मिनट पूर्व ही मिल जाएगी बिजली...
अब 15 मिनट पूर्व ही मिल जाएगी बिजली गिरने की सूचना
डिजिटल डेस्क, वर्धा। बारिश के दिनो में बड़े प्रमाण में तेज आंधी के साथ बादल गरजते हैं। ऐसे में अनेक बार बिजली गिरने से जान-माल का भी नुकसान होता है। बिजली गिरकर होने वाली हानि को टालने के लिए शासन ने दामिनी एप तैयार किया है। यह एप 15 मिनट पूर्व ही बिजली गिरने की सूचना देगा। िबजली गिरने जैसी आपदा से सुरक्षित रहने के लिए नागरिकों ने यह एप डाउनलोड करने का आह्वान जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने किया है। पिछले कई वर्षों के आंकड़े बताते हैं कि मानसून के मौसम में, खासकर जून-जुलाई के महीने में बिजली गिरने से जीवहानि होती है। बिजली गिरने से होने वाली हानि को टालने के लिए प्रतिबंधात्मक उपाययोजना के रूप में केंद्र शासन के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने दामिनी एप तैयार किया है। यह अॅप गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। यह एप गूगल मैप से जोड़ा गया है। इस कारण कहीं भी बिजली गिरने की आशंका रहने पर इस एप पर 15 मिनट पहले ही इस के संबंध में सूचना दी जाती है। इस एप का इस्तेमाल करने से संभावित हानि टाली जा सकती है। इस कारण शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विशेषत: ग्रामीण भागों के सरपंच, पुलिस पटेल, पटवारी, ग्रामसेवक, कृषि सहायक, कोतवाल, आशा वर्कर, आंगनवाड़ी सेविका, स्वास्थ्य सेवक, ग्रामपंचायत के डाटा एन्ट्री ऑपरेटर सहित नागरिकों ने इस अॅप का उपयोग करने का आवाहन भी जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने किया है। इस एप में अपने आसपास के परिसर में बिजली गिरने की आशंका होने का दिखाई देने पर नागरिकों ने उस स्थान से सुरक्षित जगह पर जाए, एेसे समय में पेड़ों का आश्रय नहीं लें, साथ ही बिजली से बचने के लिए उपाययोजना करे। गांव स्तर पर के अधिकारी, कर्मचारियों ने अपने मोबाइल एप में बिजली गिरने की सूचना प्राप्त होने के बाद नागरिकों को पूर्व सूचना देकर जनहानि नहीं होगी, इस बारे में सावधानी बरते, एेसी सूचना जिलाधिकारी प्रेरणा देशभ्रतार ने सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों को दी।
Created On :   14 Jun 2022 7:24 PM IST