अब जिम खोलने की अनुमति चाहते हैं संचालक, सकारात्मक है सरकार  

Now the operators want permission to open gym, government react positive
अब जिम खोलने की अनुमति चाहते हैं संचालक, सकारात्मक है सरकार  
अब जिम खोलने की अनुमति चाहते हैं संचालक, सकारात्मक है सरकार  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में सैलून, ब्यूटी पार्लर, होटल, लॉज खोलने की अनुमति के बाद अब जिम (व्यायामशाला) संचालक भी जिम चलाने की अनुमति चाहते हैं। पिछले चार महिनों से जिम बंद हैं, जिसके चलते इस व्यवसाय से जुड़े लोगों के सामने भूखमरी की समस्या पैदा हो गई है। हालांकि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री जिम शुरु करने को लेकर सकारात्मक हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि राज्य सरकार अब रेस्टोरेंट व जिम खोलना चाहती है। 

सैलून, होटल-लॉज शुरु करने की मिली अनुमति पर व्यायामशालाओं पर अभी भी ताला 

सांताक्रूज पूर्व के वाकोला इलाके में जिम चलाने वाले मिथलेश सिंह कहते हैं कि बहुत से लोगों का रोजगार इससे जुड़ा हुआ है। इस लिए अब सरकार को जिम वालों को भी राहत देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का ख्याल कर जिम चलाना चाहते हैं। चेंबर में जिम चलाने वाले पप्पी पाटील ने कहा कि जिम बंद होने से ट्रेनर के तौर पर काम करने वाले सकड़ों युवक बेकार हो हो गए हैं। इस लिए सरकार को इस बाबत जल्द फैसला लेना चाहिए। फिटनेश ट्रेनर वेलफेयर एसोसिएशन के अनुसार लॉक डाउन में जिम बंद होने से महाराष्ट्रभर में 50 हजार ट्रेलर बेरोजगार हो गए हैं।  


 

Created On :   9 July 2020 7:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story