जिला परिषद स्कूलों के शिक्षकों को होगा ऑनलाईन तबादला, दिए जाएंगे 20 स्कूलों के विकल्प

Now zila panchayat school teachers will be transferred online
जिला परिषद स्कूलों के शिक्षकों को होगा ऑनलाईन तबादला, दिए जाएंगे 20 स्कूलों के विकल्प
जिला परिषद स्कूलों के शिक्षकों को होगा ऑनलाईन तबादला, दिए जाएंगे 20 स्कूलों के विकल्प

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जिला परिषद स्कूलों के शिक्षकों का अब ऑनलाइन तबादला होगा। इसके तहत शिक्षकों को नए स्कूलों में जाने के लिए 20 स्कूलों का विकल्प दिया जाएगा। इस साल का तबादला मई महीने में शुरू होगा। बुधवार को मंत्रालय में प्रदेश की ग्रामीण विकास मंत्री पंकजा मुंडे ने यह जानकारी दी। ऑनलाइन तबादले में पति-पत्नी एकत्रीकरण यानी शिक्षक पति और शिक्षका पत्नी की नियुक्ति 30 किमी के दायरे में स्थित स्कूलों में हो सकेगा। साथ ही तबादले में बीमार व दिव्यांग शिक्षकों और सैनिकों की शिक्षिका पत्नियों को प्राथमिकता दी जाएगी। पंकजा ने कहा कि अब तक शिक्षक बिना ताकत और किसी के आशीर्वाद के बगैर अपना तबादला नहीं करा सकते थे। इस कारण कई शिक्षकों को 10 से 15 सालों तक अपने परिवार से दूर रहना पड़ता था। लेकिन ऑनलाइन तबादला प्रक्रिया से तबादला प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी होगा। 

स्थानांतरण के लिए मिलेगा 20 विद्यालयों का विकल्प 
पंकजा ने कहा कि जिला परिषद स्कूलों के शिक्षकों के दो तरीके के तबादले होते हैं। जिसमें शिक्षकों का जिला अंतर्गत तबादला और अंतर जिला तबादला शामिल है। पंकजा ने कहा कि जिले के भीतर तबादले के लिए शिक्षक आसानी से तैयार हो जाते हैं। जबकि जिले बाहर तबादले को लेकर शिक्षकों में नाराजगी थी लेकिन अदालत ने सरकार के पक्ष में फैसला दिया है। इसलिए शिक्षकों को दूसरे जिले के स्कूलों में पढ़ाने के लिए तैयार रहना होगा। राज्य के जिला परिषद स्कूलों में लगभग 2 लाख 80 हजार शिक्षक हैं। 
 

Created On :   25 April 2018 8:34 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story