पूर्व मंत्री मलिक की सेहत जांच के लिए जेजे अस्पताल को मेडिकल बोर्ड बनाने का निर्देश
By - Bhaskar Hindi |20 Jan 2023 9:49 PM IST
विशेष अदालत पूर्व मंत्री मलिक की सेहत जांच के लिए जेजे अस्पताल को मेडिकल बोर्ड बनाने का निर्देश
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विशेष अदालत ने राज्य के जेजे अस्पताल को मनीलांड्रिग के मामले में आरोपी नवाब मलिक की सेहत की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया है। मलिक को मनी लांड्रिग मामले में 23 फरवरी 2022 को गिरफ्तार किया गया था। पर मई 2022 से उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) ने मलिक की सेहत की जांच के लिए कोर्ट में आवेदन दायर किया था।जिस पर सुनवाई के बाद विशेष न्यायाधीश आरएन रोकडे ने जेजे अस्पताल के अधिष्ठाता को यूरोलाजी विभाग के प्रमुख,किडनी रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन विभाग के प्रमुख को शामिल कर मलिक की सेहत की जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित करने का निर्देश दिया है। मेडिकल बोर्ड को दस दिन के बाद अपनी रिपोर्ट देनी होगी।
Created On :   20 Jan 2023 9:47 PM IST
Next Story