राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार

Number of active corona patients in the state crosses 5 thousand
राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार
कोरोना संक्रमण राज्य में कोरोना के सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 5 हजार के पार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। शुक्रवार को 1134 नए मामलों के साथ राज्य में सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 5 हजार के पार पहुंच गया है। इसके अलावा तीन मरीजों ने कोरोना संक्रमण के चलते दम भी तोड़ा है। एक बार फिर मुंबई में सबसे ज्यादा नए मामले सामने आएं हैं। शुक्रवार को मुंबई में 763 नए मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक शुक्रवार को राज्य में कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5127 थी। सक्रिय मरीजों में से 3735 सिर्फ देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में हैं। इसके बाद ठाणे और पुणे का नंबर है जहां क्रमश: 658 और 409 सक्रिय मरीज हैं। मुंबई में मरीजों की बढ़ती संख्या और विशेषज्ञों द्वारा चौथी लहर की दी जा रही चेतावनी के बीच मुंबई बीएमसी कमिश्नर इकबाल सिंह चहल ने शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए बैठक की और उन्हें रोजाना कोविड जांच की संख्या बढ़ाकर 40 हजार तक करने के लिए कदम उठाने को कहा। चहल ने कहा कि आईआईटी कानपुर के विशेषज्ञों ने जुलाई 2022 में कोविड की चौथी लहर की आशंका जताई है। इससे पहले उन्होंने कोविड को लेकर जो चेतावनियां दीं हैं वे सच साबित हुईं हैं इसलिए इसे गंभीरता से लेने की आवश्यकता है। चहल कहा कि जिस तरह मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है चौथी लहर की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। इसलिए कोविड को रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जाने जरूरी हैं। फिलहाल मुंबई में रोजाना 8 हजार लोगों की कोविड जांच हो रही है जिसे बढ़ाकर 30 से 40 हजार रोजाना किया जाएगा। 


 

Created On :   3 Jun 2022 9:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story