- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- अमरावती में कोरोना संक्रमितों की...
अमरावती में कोरोना संक्रमितों की संख्या 76 तक पहुंची

डिजिटल डेस्क, अमरावती। कोराना संक्रमण का दायरा अमरावती शहर में काफी बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटो मे एक भी संक्रमित न मिलने से कुछ हद तक राहत मिली थी लेकिन गुरुवार की रात 8 बजे मिली रिपोर्ट मे ताज नगर के 5 और आज़ाद नगर के 1 व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने आने से प्रशासन की चिंता और भी बढ़ गई है, जिले मे कोरोना संक्रमितो की संख्या 76 पर पहुच गई है।बुधवार की सुबह रिपोर्ट मे शहर के एक पूर्ण दिग्गज नेता की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आने से शहर मे खलबली मच गई थी। वहीं बुधवार के दोपहर तक जिला प्रशासन को प्राप्त हुए रिपोर्ट मे ताज नगर का पुरुष, वरुड की दो महिलाएं और हबीब नगर के एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके 24 घंटो बाद तक पॉजिटिव एक भी मरीज नही पाया गया था, लेकिन गुरुवार की शाम आई रिपोर्ट मे 6 पॉजिटिव आने से जिले मे संक्रमितो की संख्या 76 तक पहुँच गई है। कोरोना संक्रमण अब शहर के दक्षिणी क्षेत्र से निकलकर अन्य परिसरों और ग्रामीण में अपने पैर पसार रहा है। बडनेरा, कंवरनगर और वरूड, शिराला, पुराना कॉटन मार्केट कोरोना संक्रमण के नए ठिकाने बन चुके हैं। अब तक मिले कुल 76 संक्रमित मरिजों में से कुछ मरीज शहर के दूसरे हिस्सों के है। जबकि लगभग ज्यादा तर मरीज शहर के दक्षिणी क्षेत्र के बताए गए है। कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में प्रशासन की ओर से सतर्कता बढ़ा दी गई है।
Created On :   7 May 2020 8:35 PM IST