- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव...
जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या अब हो गई 182
डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब से रविवार की देर रात मिली 13 सेम्पल की परीक्षण रिपोट्र्स में कोरोना पॉजिटिव का एक और मामला सामने आया है । पॉजिटिव पाई गई हबीबुल निशा उम्र 55 बर्ष मौलाना कासिम की गली, मस्जिद के बाजू में पुराना पुल मंसूराबाद की निवासी हैं । इस तरह जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव व्यक्तियों की संख्या अब 182 हो गई है ।
भाई-बहन, पति व पत्नी सहित पॉजिटिव
रविवार को शहर में 6 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं, इनमें दो महिलाएं शामिल हैं। सर्वोदय नगर हॉट स्पॉट एरिया बनता जा रहा है, यहाँ लगभग रोज ही मरीज मिल रहे हैं, अब बुजुर्ग भाई-बहन संक्रमित पाए गए हैं जोकि दो दिन पहले पॉजिटिव आए युवक के पिता और बुआ हैं। इनके अलावा 20 मार्च को आए मंडला निवासी व्यक्ति व उनकी पत्नी को कोरोना हुआ है। दो नए मरीजों को मिलाकर अब तक सर्वोदय नगर से 26 संक्रमित मिल चुके हैं। नए संक्रमित 14 मई को पॉजिटिव आए जीडी सलेम के पिता देवदानम (63) और उनकी बुआ महात्तम्मा (50) हैं। ये जानकी रमण कालेज में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में भर्ती थे, दोनों को सुखसागर कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनके अलावा मंडला के कछेरी मोहल्ला में रहने वाले नवाब बुलंद खान (54) और उनकी पत्नी आयशा खान (45) जोकि बहोराबाग में रहती हैं दोनों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आयशा की बहन फातमा खान 14 मई को पॉजिटिव आईं थी, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ये दोनों उसी से संक्रमित हुए हैं।
नहीं मिल रही कांटेक्ट हिस्ट्री -
रविवार को पॉजिटिव आए सूजी मोहल्ला निवासी हाजी शमीम (46) की स्वास्थ्य विभाग कांटेक्ट हिस्ट्री पता नहीं कर पा रहा है, बताया जा रहा है कि वह अपनी जानकारी ही नहीं दे रहा। इसके अलावा बहोराबाग निवासी हाजी मकसूद (63) पॉजिटिव आए हैं।
जबलपुर की अब तक की स्थिति :-
कुल पॉजिटिव - 182
स्वस्थ हुए - 95
मृत्यु - 8
एक्टिव केस। - 79
Created On :   18 May 2020 2:15 PM IST