जबलपुर में कोरोना संक्रमिज मरीजों की संख्या हुई 389 

Number of patients corona infected in Jabalpur was 389
जबलपुर में कोरोना संक्रमिज मरीजों की संख्या हुई 389 
जबलपुर में कोरोना संक्रमिज मरीजों की संख्या हुई 389 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मेडिकल कॉलेज की वायरोलॉजी लैब एवं आईसीएमआर लैब से आज शनिवार की दोपहर मिली जाँच रिपोट्र्स में तीन और व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं । पॉजिटिव मिले व्यक्तियों में डुमना रोड स्थित ट्रिपल आईटी में हाउसकीपिंग का काम करने वाली 42 वर्षीय महिला, ट्रेवल एजेंसी चलाने वाले प्रेमनगर मदन महल गढ़ा निवासी 46 साल का व्यक्ति तथा सोफा कुशन का काम करने वाला भान तलैय्या बेलबाग निवासी 51वर्ष का व्यक्ति शामिल है । इस तरह जबलपुर में कोरोना संक्रमिज मरीजों की संख्या 389 हो गई है ।
चिकित्सा अधिकारियों की बैठक
 संभागायुक्त महेशचन्द्र चौधरी ने आज शनिवार को मेडीकल कॉलेज के चिकित्सा अधिकारियों की बैठक लेकर यहाँ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में कोरोना मरीजों के उपचार के लिये उपलब्ध संसाधनों की जानकारी ली  । श्री चौधरी ने मेडिकल कॉलेज के डीन ऑफिस में आयोजित इस बैठक में कोरोना पेशेंट के बेहतर रिकवरी रेट के लिये चिकित्सकों को साधुवाद दिया । बैठक में मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ प्रदीप कसार सहित सभी विभागों के प्रमुख मौजूद थे ।

Created On :   27 Jun 2020 7:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story