- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- एक ही दिन में मिले 85 कोरोना...
एक ही दिन में मिले 85 कोरोना पॉजिटिव, नागपुर में मरीजों की संख्या हुई 862
डिजिटल डेस्क, नागपुर। एक दिन में 85 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। इनमें 72 मरीज नाईक तालाब बांग्लादेश के हैं। इसके पहले एक दिन में सबसे ज्यादा 68 मरीज 6 मई को सामने आए थे। 85 सैंपल में 61 की माफसू, 15 मेडिकल और 9 की एम्स में जांच हुई है। माफसू में जांचे गए सभी 61 सैंपल नाईक तालाब बांग्लादेश के हैं, जो वीएनआईटी में क्वारेंटाइन थे। 15 सैंपल की जांच मेडिकल के लैब में हुई है। इनमें 9 नाईक तालाब बांग्लादेश और 6 सतरंजीपुरा के हैं। ये मरीज पांचपावली क्वारंटाइन सेंटर के हैं। एम्स में जांचे गए 9 सैंपल में 7 इसासनी हिंगणा और 2 नाईक तालाब बांग्लादेश के मरीज के हैं। मरीज एमएलए हॉस्टल में क्वारेंटाइन थे।
6 मई को आए थे 68 मरीज
अब एक दिन सबसे अधिक मरीज 6 मई को पॉजिटिव आए थे। उस दिन 68 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली थी। उनमें 43 मरीज मोमिनपुरा के थे। बुधवार को सामने आए 85 मरीजों में 72 नाईक तालाब बांग्लादेश के हैं।
नाईक तालाब बांग्लादेश के मरीज हुए 194
नाईक तालाब बांग्लादेश के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को एक साथ 72 मरीज के सामने आने के कारण वहां के मरीजों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है।
Created On :   10 Jun 2020 6:22 PM IST