मामले से मुकरनेवाले गवाहों की संख्या 25 हुई, थल सेना का सेवानिवृत्त अधिकारी है गवाह

Number of witnesses who turned away from the case increased to 25
मामले से मुकरनेवाले गवाहों की संख्या 25 हुई, थल सेना का सेवानिवृत्त अधिकारी है गवाह
मालेगांव बम धमाका मामले से मुकरनेवाले गवाहों की संख्या 25 हुई, थल सेना का सेवानिवृत्त अधिकारी है गवाह

डिजिटल डेस्क, मुंबई। साल 2008 के मालेगांव बम धमाके मामले से मुकरनेवाले गवाहों की संख्या 25 पहुंच गई है। मामले में जो 25 वां गवाह मुकरा है वह थल सेना का सेवानिवृत्त अधिकारी है और प्रकरण में आरोपी कर्नल प्रसाद पुरोहित का परिचित भी है। विशेष अदालत में सुनवाई के दौरान गवाह ने कहा कि उसने आंतकवाद निरोधक दस्ते(एटीएस) के सामने मामले को लेकर कोई बयान नहीं दिया था। शुरुआत में मालेगांव बम धमाके मामले की जांच एटीएस ने की थी और उसने गवाह के रुप में सेना के पूर्व अधिकारी का बयान दर्ज किया था। इसलिए उसे मुकदमे की सुनवाई के दौरान बुलाया गया था। 

गवाह ने कहा कि एटीएस ने मामले को लेकर उससे पूछताछ जरुर की थी लेकिन उसका कोई बयान नहीं दर्ज किया गया था। इसके मद्देनजर अभियोजन पक्ष के आग्रह के बाद कोर्ट ने गवाह को होस्टाइल (मुकरनेवाला गवाह) घोषित कर दिया गया। इससे पहले गवाह ने खुद को मामले में आरोपी पुरोहित का पारिवारिक दोस्त बताया था इसके साथ ही उसने पुरोहित के घर में अभिनव भारत संगठन की सदस्यता से जुड़ा फार्म भी देखा था। गौरतलब है कि इस मामले में कुल 265 गवाह है जिसमें से 25 गवाह अपने बयान से मुकर चुके है। साल 2008 में हुए मालेगांव में हुए बम धमाके में 6 लोगों की मौत हो गई थी और 100 लोग घायल हो गए थे। इस मामले में पुरोहित के अलावा भारतीय जनता पार्टी की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर, सेनानिवृत्त मेजर रमेश उपाध्याय व समीर कुलकर्णी सहित अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया है। 

 

Created On :   26 Aug 2022 9:32 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story