निजी नर्सिंग होम्स को मनमानी की छूट, अब तक नहीं हुई जांच

Nursing homes operating with irregularities in shahdol
निजी नर्सिंग होम्स को मनमानी की छूट, अब तक नहीं हुई जांच
निजी नर्सिंग होम्स को मनमानी की छूट, अब तक नहीं हुई जांच

डिजिटल डेस्क शहडोल। जिले में निजी नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी सेंटर को मनमानी की खुली छूट मिली हुई है। इन्हें देखने वाला कोई नहीं है। हालात यह कि कमिश्नर के आदेश के बाद भी अधिकारियों ने यह जानने तक कि कोशिश नहीं कि नर्सिंग होम्स और पैथालॉजी लैब में शासन से तय दिशा-निर्देशों का पालन हो रहा है कि नहीं।
   तत्कालीन कमिश्नर ने जिले भर के निजी नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी सेंटर की जांच के लिए तीन कमेटी गठित की थी। इसमें तीन-तीन अधिकारी शामिल थे। 22 दिसंबर को जांच के आदेश जारी किए गए थे। 15 दिन में जांच पूरी कर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के माध्यम से प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश थे। यह मियाद 5 जनवरी को पूरी हो चुकी है। उसके एक माह बाद भी आज तक एक भी नर्सिंग होम या पैथोलॉजी सेंटर की जांच नहीं हुई है। इसका फायदा उठाकर निजी नर्सिंग होम उठा रहे हैं। स्थिति यह है कि जिले के अधिकतर नर्सिंग होम्स और पैथोलॉजी सेंटर में मेडिकल वेस्ट निस्तारण की समुचित व्यवस्था नहीं है। हॉस्पिटल के पीछे खुले स्थान पर या सामान्य कचरे के साथ इसे फेंका जाता है।
इसलिए हुए थे  जांच के आदेश
जिले में संचालित 12 नर्सिंग होम्स व 15 पैथोलॉजी सेंटर की जांच के आदेश कमिश्नर ने दिए थे। अधिकांश संस्थानों में नियम विरुद्ध कार्य करने की शिकायत मिली थी। जिन सुविधाओं के लिए पंजीयन कराया गया है, वे सुविधाएं नहीं मिल रही हैं। कुछ जगह स्टाफ की लापरवाही से मौत के मामले में भी सामने आए। यही हाल पौथोलॉजी सेंटर का है। जिले भर में चल रहे अधिकतर सेंटर में तकनीशियन नहीं हैं।
इन नर्सिंग होम्स  की होनी है जांच
श्रीराम हेल्थ केयर सेंटर शहडोल, मूंदड़ा मेटरनिटी होम, आनंदवर्धन फै्रक्चर हॉस्पिटल एवं ट्रॉमा सेंटर, परमानंद अस्पताल, डॉ. सराफ अस्पताल, हातमी हॉस्पिटल, अमृता हॉस्पिटल, मेवाड़ हॉस्पिटल, श्याम केयर हॉस्पिटल, एक्शन हॉस्पिटल एंड क्रिटिकल केयर सेंटर, शोभा मेमोरियल हॉस्पिटल, देवांता हॉस्पिटल जांच के दायरे में पैथोलॉजी सेंटर नेमा पैथोलॉजी शहडोल, आईबीयूएस पैथोलॉजी, सुधा पैथोलॉजी, डेल्टा, शिवम, गौतम पैथोलॉजी सेंटर। इसके अलावा ओम पैथोलॉजी, साईं क्लीनिक बुढ़ार, साईकृपा पैथोलॉजी अमरकंटक रोड बुढ़ार, मॉर्डन पैथोलॉजी बुढ़ार, वर्मा क्लीनिक धनपुरी एवं न्यू जीवन ज्योति पैथोलॉजी सेंटर धनपुरी।
इनका कहना है
 मैं मामले को दिखवाता हूं, आखिर जांच अब तक क्यों नहीं हो पाई।
रजनीश श्रीवास्तव, कमिश्नर

 

Created On :   7 Feb 2018 2:16 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story