नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन को सौंपा पत्र

Nursing staff handed over letter to civil surgeon
नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन को सौंपा पत्र
पन्ना नर्सिंग स्टाफ ने सिविल सर्जन को सौंपा पत्र

डिजिटल डेस्क,  पन्ना। जिला चिकित्सालय पन्ना के प्रसूति वार्ड में स्टाफ के साथ प्रसूता के पति के करीबियों द्वारा अभद्रता किये जाने धमकी दिये जाने को लेकर सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय पन्ना को लिखित शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता स्टाफ नर्स कविता बघेल, राशि गुप्ता, स्वति मिश्रा, नेहा तिवारी द्वारा की गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि दिनांक २६अगस्त को उनकी रात्रिकालीन ड्यूटी थी पौने ग्यारह बजे मरीज कविता मनीष रैकवार निवासी इंद्रपुरी कालोनी पन्ना दूसरे प्रसाव हेतु मेंटरनिटी वार्ड में भर्ती हुई जिसकी जांच स्टाफ द्वारा करके उसके पति को गर्भवस्था को अधिक समय हो जाने तथा संभावित खतरों की लिखित जानकारी देकर हस्ताक्षर कराये गये। प्रसूता के संबंध में आन ड्यूटी डॉक्टर को जानकारी दे दी गई थी करीब १२ बजे प्रसुता महिला के पति का मित्र नईम खान एवं सज्जन प्रजापति नशे की हालत में लेबर रूम में पहँुचे तथा स्टाफ के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुये स्टाफ पर दबाव डाला गया कि ०१ घन्टे से ज्यादा समय हो चुका है। अभी तक डिलेवरी क्यो नही कराई तुरंत डिलेवरी करवाओं उनके द्वारा स्टाफ को मरने की धमकी देते हुये मारपीट का प्रयास किया गया तथा सरकारी कागज को बार-बार स्टाफ से छींना गया जिस पर वे लोग अपने बचाव हेतु प्रसव कक्ष के अंदर छुप गये। उनके द्वारा फोन करके अपने अन्य साथियों को एकत्रित किये गया तथा गाली देकर बाहर निकलने के लिये कहा गया तथा निजता की परवाह न कर प्रसव के अंदर मोबाइल फोन से वीडियों बनाया गया तथा सरकारी कागज को छीनकर फोटो लिया गया और वीडियो बायरल करने की धमकी दी जा रही इस तरह जबरदस्ती बुलाकर मरीज के पेपर में हस्ताक्षर कराये गये तथा मरीज की जिम्मेदारी स्वयं लेने को भी ऐसा कहा जा रहा था। स्टाफ को कहा जा रहा था कि जो कह रहे है वैसा करो नही तो जान से मार देगें। शिकायतकर्ता स्टाफ नर्साे द्वारा कि गई शिकायत में उल्लेख किया गया है कि उक्त पूरी घटना की जानकारी रात्रिकालीन डॉक्टर स्त्रीरोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीमा आर्य को दी गई तथा मरीज को देखने हेतु काल किया गया तथा अस्पताल में कार्यरत आपातकालीन ड्यूटी डॉक्टर मिलेन्द्र सिंह को बुलाया गया लेकिन कोई भी डॉक्टर प्रसव कक्ष में उपस्थित नही हुये। अस्पताल में कार्यरत मेल वार्ड तथा अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी से संबंधित कर्मचारियों को भी बुलाया गया लेकिन चौकी मेंं कोई भी पुलिस कर्मी उपलब्ध नही था इसके बाद सहायता के लिये पुलिस अधीक्षक कार्यालय में फोन लगाया तब वहां से पुलिस पहँुची और एएसआई द्वारा सहायता प्रदान कर संबंधित लोगों को शांत किया परंतु उस समय उचित कार्यवाही नही की गई। स्टाफ नर्स द्वारा मांग की गई है कि घटना से सबंधित लोगों के विरूद्ध एफआईआर करवाई जाये तथा अन्य स्टाफ नर्साे की सुरक्षा की जाये।

Created On :   29 Aug 2022 4:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story