जिला अभिभाषक संघ का शथप ग्रहण समारोह संपन्न

Oath taking ceremony of District Attorneys Association concluded
जिला अभिभाषक संघ का शथप ग्रहण समारोह संपन्न
पन्ना जिला अभिभाषक संघ का शथप ग्रहण समारोह संपन्न

डिजिटल डेस्क, पन्ना। जिला अभिभाषक संघ का निर्वाचन संबंधी कार्यवाही बीते माह संपन्न हुई थी। निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद गत दिवस नवनिर्वाचित अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण एवं पदभार समारोह शहर के एक होटल में आयोजित हुआ था नवनिर्वाचित पदाधिकारियों एवं कार्यकारणी सदस्यों के शपथ ग्रहण एवं पदभार समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च न्यायालय जबलपुर के न्यायाधिपति विशाल मिश्रा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अधिवक्ता संघ पन्ना के निवर्तमान अध्यक्ष गिरजा शंकर शुक्ला द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन मां सरस्वती पूजना अर्चना के साथ हुआ। अतिथियों के स्वागत उपरांत शपथ ग्रहण एवं पदभार समारोह में द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे.के.राव सहित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में नवनिर्वाचित अध्यक्ष जे.के.राव तैलंग द्वारा अतिथियों के सम्मान में उद्बोधन देते हुये कहा गया कि अधिवक्ताओं ने जिस भरोसे के साथ उन्हें चुना है वह प्रयास करेंगे कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं का समाधान करें। अधिवक्ता संघ के रत्नेश खरे द्वारा अभिभाषक संघ का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति विशाल मिश्रा द्वारा सभी पदाधिकारियों को शुभकामनायें देते हुये कहा कि अधिवक्ता संघ को जो जिम्मेदारी मिली है उसका वे बेहतर तरीके से निर्वाहन कर सकेंगें। उन्होनें न्यायिक प्रक्रिया में अधिवक्ताओं की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया तथा कहा कि अधिवक्ताओं को काम के लिये अच्छा माहौल मिले इसके लिये जरूरी सुविधायें उन्हें उपलब्ध होनी चाहिये। कार्यक्रम के अंत में अभिभाषक संघ नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष गोपाल मिश्रा ने आभार प्रदर्शित किया। आयोजित कार्यक्रम में जिले के न्यायिक अधिकारीगण अधिवक्ता,पत्रकार उपस्थित रहे। 
 

Created On :   23 May 2022 7:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story