- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ओबीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की...
ओबीसी पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति की राशि का महाराष्ट्र सरकार ने नहीं किया उपयोग

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केन्द्र सरकार ने ओबीसी के छात्रों के लिए पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति के लिए 9575 लाख रुपये महाराष्ट्र सरकार को जारी किए है, लेकिन राज्य सरकार ने इस राशि में से अब तक किसी भी छात्र को छात्रवृत्ति प्रदान नही की है। जबकि मध्यप्रदेश सरकार ने इसमें तत्परता दिखाते हुए केन्द्र से जारी हुए 6185 लाख रुपये राशि का पूर्ण उपयोग कर लिया है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित में बताया कि केन्द्र सरकार की ओर से ओबीसी छात्रों के लिए मैट्रिकोत्तर छात्रवृत्ति योजना के तहत वर्ष 2018-19 के लिए 9575 लाख रुपये राशि जारी की गई है, लेकिन इस राशि का पूर्ण रुप से उपयोग किया या नही इस संबंध महाराष्ट्र सरकार से मंत्रालय को अभी तक कोई प्रमाणपत्र प्राप्त नही हुआ है।
राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि केन्द्र से राशि जारी किए जाने के बाद संबंधित राज्य सरकारों से उपयोग प्रमाणपत्र सहित वास्तविक और वित्तीय प्रगति रिपोर्ट मांगी जाती है। राज्यमंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश सहित बारा ऐसे राज्य है जिन्होने उक्त योजना के तहत जारी की गई निधियों का पूरी तरह उपयोग नही किया है। केन्द्र सरकार ने वर्ष 2019-20 के लिए इस योजना के तहत महाराष्ट्र सरकार को 7965 लाख रुपये निधी आबंटित की है।
Created On :   22 July 2019 8:35 PM IST