- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- शराब के नशे में दोस्त के बारे...
शराब के नशे में दोस्त के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी से गई जान
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के वरली इलाके में रहने वाले एक 31 वर्षीय बैंक अधिकारी का शव टुकड़ों में रायगढ़ जिले के नेरल इलाके के एक नाले से बरामद हुआ है। शव दो सूटकेस में भर कर फेंका गया था। मामले में पुलिस ने पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है जो मृतक के दोस्त थे। शुरूआती छानबीन में खुलासा हुआ कि मृतक ने बातचीत के दौरान आरोपी महिला के चरित्र को लेकर कुछ टिप्पणी की जो पति-पत्नी को पसंद नहीं आया और दोनों ने उसकी जान ले ली। जिस व्यक्ति की हत्या हुई है उसका नाम सुशील कुमार सरनाईक है। सरनाईक मुंबई में एक निजी बैंक की ग्रांटरोड शाखा में रिलेशनशिप मैनेजर के तौर पर तैनात था। उसने 12 दिसंबर को अपनी मां से दोस्तों के साथ पिकनिक जाने की बात कही थी। अगले दिन जब वह वापस नहीं आया तो सरनाईक की मां ने बैंक जाकर वहां काम करने वालों से पूछताछ की लेकिन किसी को उसके बारे में जानकारी नहीं थी। वरली के सीनियर इंस्पेक्टर सुखलाल वर्पे ने बताया कि 14 दिसंबर को महिला की शिकायत पर गुमशुगदी का मामला दर्ज किया गया था। हमने छानबीन शुरू की तो सरनाईक का आखिरी मोबाइल लोकेशन नेरल में मिला जिसकी हमने स्थानीय पुलिस को जानकारी दी। गुरूवार सुबह नेरल पुलिस ने हमें फोन कर सरनाईक का शव मिलने की जानकारी दी।
सूटकेस से मिला सुराग
सरनाईक के माता-पिता ने उसके शव की पहचान कर ली। नेरल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की और सूटकेस पर लगे स्टीकर के सहारे उसे बेचने वाले दुकानदार तक पहुंची। दुकानदार ने सूटकेस खरीदने वाले व्यक्ति की सीसीटीवी तस्वीरें पुलिस को सौंप दी। पुलिस तस्वीरों के सहारे चार्ल्स नाडर और उसकी पत्नी सलोमी तक पहुंची। पुलिस ने दोनों को नेरल के राजभाग सोसायटी में स्थित उनके घर से हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने सरनाईक की हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि सरनाईक और सलोमी पहले एक कॉल सेंटर में काम करते थे और दोनों की दोस्ती थी इसलिए वह दंपति के घर आता जाता रहता था। 12 दिसंबर की रात सरनाईक ने शराब के नशे में बातचीत के दौरान सलोमी के चरित्र को लेकर कुछ बातें कहीं तो चार्ल्स को पसंद नहीं आई और नाराज चार्ल्स ने चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी पति-पत्नी ने सूटकेस खरीदा और शव 12 टुकड़ों में काटकर सूटकेस में भरकर नाले में फेंक दिया। पुलिस के मुताबिक सरनाईक का हाथ अब भी बरामद नहीं हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
Created On :   18 Dec 2020 7:31 PM IST