मेडिकल दुकानों पर ऑनलाइन निगरानी रखने अधिकारी, इस्तेमाल करेंगे टैब  

Officers will use tabs to monitor online at medical shops
मेडिकल दुकानों पर ऑनलाइन निगरानी रखने अधिकारी, इस्तेमाल करेंगे टैब  
मेडिकल दुकानों पर ऑनलाइन निगरानी रखने अधिकारी, इस्तेमाल करेंगे टैब  

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मेडिकल दुकानों और बल्ड बैंकों में जाकर औषध निरीक्षक (ड्रग इंस्पेक्टर) अब टैब के जरिए ऑनलाइन निरीक्षण कर सकेंगे। राज्य सरकार ने औषध निरीक्षक, अन्न सुरक्षा अधिकारी और कार्य क्षेत्रीय अधिकारियों को टैब देने का फैसला लिया है। मंगलवार को मंत्रालय में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने औषध निरीक्षकों को टैब का वितरण किया। प्रदेश के खाद्य व आपूर्ति और अन्न व औषध प्रशासन मंत्री गिरीश बापट ने कहा कि औषध निरीक्षक मेडिकल दुकानों और अन्य संस्थानों में ऑनलाइन निरीक्षण कर सकेंगे। इसके लिए एक ऐप तैयार किया गया है।

इससे मेडिकल वालों को शिकायत का कोई मौका नहीं मिलेगा। साथ ही औषध निरीक्षक, अन्न सुरक्षा अधिकारी और कार्य क्षेत्रीय अधिकारियों को कामकाज में आसानी हो सकेगी। बापट ने बताया कि एफडीए के अधिकारी टैब का उपयोग ऑनलाइन पंजीयन, लाइसेंस क्रमांक देने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा एफडीए विभाग के विभिन्न कार्यक्रम और कानून का उल्लंघन करने वालों का लेखाजोखा रखने में मदद होगी। 

खर्च हुए 48 लाख रुपए 
बापट ने बताया कि राज्य में एफडीए के 428 अधिकारियों को टैब दिया जाएगा। टैब खरीदी पर लगभग 48 लाख रुपए खर्च हुआ है। एक टैब 9 हजार 416 रुपए में खरीदा गया है।
 

Created On :   3 April 2018 3:30 PM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story