- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- वास्तविक सीमांकन की मांग को लेकर अब...
वास्तविक सीमांकन की मांग को लेकर अब एक साल से लगा रहे कार्यालयों के चक्कर
डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगर परिषद खांड़ के ग्राम चंदोली में भूमि विवाद ने 20 से ज्यादा आदिवासी परिवारों के लिए जैसे मुसीबतों का पहाड़ खड़ा कर दिया है। बीते दिनों समस्या लेकर शहडोल कलेक्ट्रेट पहुंचे प्रधान प्रसाद पनिका, वंशपति, अवधेष, मकरंद, रामकुमार, सीताबाई, गीता बाई, रामचंद्र, शिवकुमार, कमल प्रसाद, बाबूलाल व वीरेंद्र सिंह ने बताया कि वे लोग खसरा नंबर 117/2/1 रकबा 15.9 एकड़ की जमीन पर चालीस साल से ज्यादा समय से घर बनाकर रह रहे हैं।
बीते वर्ष 14 जून 2021 को राधाकृष्ण सिंह उर्फ पप्पू सिंह साकिन चचाई द्वारा खसरा नंबर 113 का सीमांकन करवाया गया तो गांव में बसाहट की जमीन को खसरा नंबर 113 बता दिया गया। तब से लेकर अब तक गांव के लोग परेशान हैं। वास्तविक सीमांकन की मांग कर रहे हैं। इस समस्या को लेकर एक साल पहले 23 जून 2021 को भी कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को समस्या बताई थी, लेकिन समाधान नहीं हुआ। आदिवासी परिवारों ने बताया कि इस एक साल के दौरान एसडीएम, तहसीलदार व पटवारी के कार्यालयों के कई चक्कर लगाए, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
Created On :   6 Dec 2022 7:35 PM IST