- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- ओआईसी और सीएमएचओ द्वारा मेगा कैम्प...
ओआईसी और सीएमएचओ द्वारा मेगा कैम्प की तैयारियों का लिया गया जायजा।
डिजिटल डेस्क, पन्ना। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.अभिषेक जैन द्वारा बताया गया कि दिनांक 22 अप्रैल को होने वाले मेगा हेल्थ कैंप की तैयारियों के लिए भोपाल से आए हुए आईआईसी सचिन श्रीवास्तव और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.व्ही.एस. उपाध्याय और उनकी पूरी टीम के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में होने वाले मेगा हेल्थ कैंप की तैयारियों की समीक्षा की गई जिससे मेले में लोग अधिक से अधिक आ सके और उन सभी को अधिक से अधिक फायदा दिया जा सके। इस कैंप में मुख्यता जो लोग आयुष्मान कार्ड के हितग्राही है उन सभी का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिससे लोग पांच लाख रूपए तक का निशुल्क करा सके साथ में समस्त आए हुए व्यक्तियों की हेल्थ आईडी बनाई जायेगी। पन्ना से आए हुए वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा समस्त प्रकार के रोगों की जांच व दवा उपलब्ध कराई जाएगी तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाई जा रही समस्त प्रकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया जाएगा और जागरूक किया जाएगा जिससे लोग अधिक से अधिक फायदा उठा सकें इस दौरान पन्ना की स्टोर कीपर राजेश तिवारी, एमएमडी विकास मनीष विश्वकर्मा, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर संध्या सिंह, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइजर सोनम अवस्थी उपस्थित रहे।
Created On :   21 April 2022 7:11 PM IST