- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ठगी के शिकार हुए ओला यात्रियों के...
ठगी के शिकार हुए ओला यात्रियों के पैसे हो रहे वापस, एप में तकनीकी गड़बड़ी का उठाया नाजायज फायदा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। ओला ड्राइवरों के हाथों ठगी के शिकार हुए करीब सात हजार ग्राहकों को कंपनी की ओर से उनके पैसे वापस किए जा रहे हैं। मामले की छानबीन कर रही मुंबई पुलिस की अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक 12 सौ ग्राहकों को कंपनी ने करीब डेढ़ लाख रुपए वापस कर दिए हैं। जबकि बाकी ग्राहकों को भी अतिरिक्त पैसे वापस करने की प्रक्रिया जारी है। दरअसल पिछले साल एक नवंबर को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन ओला ड्राइवरों को गिरफ्तार किया था जो मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के आसपास मौजूद रहते थे। यहां से आरोपी नई मुंबई के खारघर, पनवेल, नेरुल, सानपाडा, कमोठे और कलंबोली इलाकों के लिए किराया स्वीकार करते थे। बीच रास्ते में एक पुल के नीचे आरोपी बहाना बनाकर गाड़ी खड़ी कर देते और जीपीएस बंद कर देते। जीपीएस फिर शुरू करने पर इसमें 20 से 25 किलोमीटर का अंतर आ जाता था। सुराग मिलने के बाद पुलिस ने फर्जी ग्राहक के जरिए इस मामले का भंडाफोड़ किया था।
जांच में खुलासा हुआ कि पहले राजेश आचार्य नाम के एक ड्राइवर ने ओला के पुराने ऐप में मौजूद इस तकनीकी गड़बड़ी के बारे में जान गया। इसके बाद उसने दूसरे ड्राइवरों को पुराने ऐप बेंच दिए और वे भी ग्राहकों से ठगी करने लगे। ओला ने दिसंबर 2019 में ही इस गड़बड़ी को ठीक कर ऐप अपडेट कर दिया था लेकिन आरोपी जानबूझकर पुराना ऐप इस्तेमाल कर रहे थे। पुलिस ने मामले में कुछ दिनों पहले आरोपपत्र दायर किया है जिसमें खुलासा हुआ है कि जांच में बात पता चला कि गिरफ्तार तीन आरोपियों के अलावा 33 दूसरे ड्राइवरों ने करीब सात हजार ग्राहकों से इस तरह ठगी की। फिलहाल कंपनी की ओर से ग्राहकों को ऐप और यूपीआई के जरिए पैसे वापस किए जा रहे हैं। जिन लोगों ने नकद भुगतान किया था कंपनी उन तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है।
Created On :   4 Feb 2021 8:46 PM IST