- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- सतना
- /
- पुरानी रंजिश पर लाठी-डंडे से हमला,...
पुरानी रंजिश पर लाठी-डंडे से हमला, चरवाहे की मौत

डिजिटल डेस्क सतना। कोटर थाना अंतर्गत कोल्दरिया-हार के पास पुरानी रंजिश के चलते 5 लोगों ने चरवाहे पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोरइया निवासी फूलचंद पुत्र रामभान माली 55 वर्ष, शनिवार सुबह बकरियां लेकर कोल्दरिया-हार की तरफ गया था, जहां दोपहर लगभग 2 बजे राजभान पाल के बेटे ने 5 लोगों के साथ मिलकर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों से बेदम पिटाई की, जिससे फूलचंद बेहोश होकर जमीन में गिर पड़ा, तब हमलावर मौके से भाग निकले।
तीन डॉक्टरों ने किया पोस्टमार्टम -
मारपीट की खबर किसी ने फोन पर उसके छोटे भाई रामनाथ को दी, तो वह परिजनों के साथ मौके पर गया और फूलचंद को तुरंत जिला अस्पताल ले आया, यहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। तब मर्ग कायम करते हुए पुलिस ने डॉ. एसपी तिवारी, डॉ. सुधीर सिंह और डॉ. पुष्पराज सिंह के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने हमलावरों की पहचान और धर-पकड़ के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दी है।
Created On :   8 Oct 2022 10:30 PM IST