- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- दाऊद के पुराने साथी लंबू शकील की...
दाऊद के पुराने साथी लंबू शकील की अस्पताल में हुई मौत, 2003 में दुबई में हुआ था गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क, मुंबई। भगोड़े माफिया सरगना दाऊद इब्राहिम के अपराध में शुरूआती दिनों के साथी रहे शकील अहमद शेख उर्फ लंबू शकील की मौत हो गई। दिल की बीमारी के चलते उसे रविवार रात को जसलोक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां दिल का दौरा पड़ने के बाद उसने दम तोड़ा। सोमवार को उसे मरीन लाइंस इलाके में स्थित कब्रिस्तान में दफना दिया गया।
अपराध शाखा के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 80 और 90 के दशक में बड़ा शकील ही दाऊद का हवाला और तस्करी से जुड़ा कारोबार संभालता था। सूत्रों के मुताबिक वह सोने के साथ-साथ हथियारों की तस्करी से भी जुड़ा हुआ था। लंबू शकील और छोटा शकील दाऊद के सबसे करीबी साथियों में थे। कद काठी अच्छी होने के चलते उसे लंबू शकील के नाम से पहचाना जाने लगा था। 1993 धमाकों के बाद लंबू शकील भी देश छोड़कर फरार हो गया था और बाहर से वह हवाला रैकेट चलाता था लेकिन 2003 में उसे दुबई में पकड़ा गया था जहां से उसे डिपोर्ट कर लाया गया था।
फिलहाल लंबू शकील दक्षिण मुंबई के बोहरी मुहल्ला में अपने परिवार के साथ रह रहा था। सोमवार साढ़े तीन बजे के करीब उसे करीबियों की मौजूदगी में मरीन लाइंस स्थित बड़ा कब्रिस्तान में दफना दिया गया। खुफिया एजेंसियों और मुंबई पुलिस की भी इस दौरान पैनी नजर थी और अंतिम संस्कार में शामिल हुए लोगों पर नजर रखी गई। सूत्रों के मुताबिक भारत वापस लाए जाने के बाद से लंबू शकील ने आपराधिक गतिविधियों से किनारा कर लिया था।
Created On :   25 March 2019 8:52 PM IST