मानधन के लिए 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे वृद्ध साहित्यकार-कलाकार

Older litterateurs-artists will be able to apply for Maandhan till February 15
मानधन के लिए 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे वृद्ध साहित्यकार-कलाकार
सांस्कृतिक कार्य निदेशालय मानधन के लिए 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे वृद्ध साहित्यकार-कलाकार

डिजिटल डेस्क, मुंबई। शहर व मुंबई उपनगर के वृद्ध साहित्यकार और कलाकार मानधन मंजूर करने के लिए 15 फरवरी तक आवेदन कर सकेंगे। राज्य के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय ने साल 2020-21 और 2021-22 के मानधन के आवेदन के लिए आह्वान किया है। साहित्य व कला क्षेत्र में अनमोल योगदान देने वाले 50 साल अथवा उससे अधिक आयु के व्यक्ति मानधन के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेकिन शर्त यह है कि कलाकारों और साहित्यकारों की सालाना आय 48 हजार रुपए से अधिक नहीं होनी चाहिए। साथ ही वह सरकार के अन्य किसी सरकारी योजना का लाभ न लेते हो। राज्य के सांस्कृतिक कार्य निदेशालय की ओर से मानधन देने के लिए चयन समिति हर साल 100 वृद्ध साहित्यकारों और कलाकारों को चिन्हित करती है। राज्य में अ श्रेणी के कलाकारों को हर महीने 3150 रुपए, ब श्रेणी के कलाकारों को 2700 और क श्रेणी के कलाकारों को 2250 रुपए मानधन प्रदान किया जाता है। कलाकार और साहित्यकार मानधन के लिए वेबसाइट www.mahasanskruti.org पर आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा आवेदन पत्र सांस्कृतिक कार्य निदेशालय के मुंबई स्थित कार्यालय में उपलब्ध है। 
 

Created On :   8 Feb 2022 8:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story