14 को भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रसारण

On 14 Telecast of a film based on the life of Dr. Babasaheb Ambedkar
14 को भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रसारण
14 को भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के जीवन पर आधारित फिल्म का प्रसारण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतरत्न डॉ. बाबासाहब आंबेडकर की जयंती पर मंगलवार को राज्य में दूरदर्शन के सह्याद्री चैनल पर ‘डॉ. बाबासाहब आंबेडकर - दी अनटोल्ड ट्रुथ’ फिल्म का प्रसारण होगा। प्रदेश सरकार के सूचना और जनसंपर्क महानिदेशालय के माध्यम से इस फिल्म का प्रसारण किया जाएगा। यह फिल्म मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे प्रसारित की जाएगी।

आंबेडकर के जीवन कार्य पर आधारित फिल्म को केंद्र सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय और महाराष्ट्र सरकार के माध्यम से बनाई गई है। निर्देशक डॉ. जब्बार पटेल ने फिल्म का निर्देशन किया है। समाज के शोषित और वंचित वर्गों के लिए आंबेडकर द्वारा किए गए संघर्ष पर आधारित इस फिल्म को विभिन्न राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। विभिन्न भाषाओं में यह फिल्म देश और विदेश के दर्शकों तक पहुंची है। 

Created On :   12 April 2020 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story