बालासाहब थोरात के आश्वासन पर तहसीलदार संगठन का कामबंद आंदोलन टला

On assurance of Thorat, movement postponed by Tehsildar organization
बालासाहब थोरात के आश्वासन पर तहसीलदार संगठन का कामबंद आंदोलन टला
बालासाहब थोरात के आश्वासन पर तहसीलदार संगठन का कामबंद आंदोलन टला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रदेश के राजस्व मंत्री बालासाहब थोरात के आश्वासन के बाद महाराष्ट्र राज्य तहसीलदार व नायब तहसीलदार संगठन ने 8 मार्च को घोषित कामबंद आंदोलन को टाल दिया है। तहसीलदार संगठन ने यवतमाल के उमरखेड के नायब तहसीलदार वैभव पवार पर हुए हमले को लेकर थोरात को पत्र लिखा था। जिसमें पवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने समेत तहसीलदारों की विभिन्न मांगों के बारे में फैसला लेने की मांग की थी। शनिवार को तहसीलदार संगठन के उपाध्यक्ष प्रवीण ठाकरे ने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा कि मंत्री थोरात ने हमारे पत्र का संज्ञान लिया है। उन्होंने हमारी विभिन्न मांगों को लेकर बैठक बुलाने का आश्वासन दिया है। इस संबंध में राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार संगठन को पत्र भी मिला है।  फिलहाल विधानमंडल का बजट अधिवेशन भी शुरू है। इसलिए हमने काम बंद आंदोलन को 22 मार्च तक के लिए टाल दिया है। यदि तब तक कोई ठोस फैसला नहीं हुआ तो हम लोग काम बंद आंदोलन पर विचार करेंगे। 
 

Created On :   7 March 2021 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story