कारगिल विजय दिवस पर सरकार सिनेमाघरों में दिखाएगी फिल्म ‘उरी’

On Kargil victory day government will release Hindi film Uri
कारगिल विजय दिवस पर सरकार सिनेमाघरों में दिखाएगी फिल्म ‘उरी’
कारगिल विजय दिवस पर सरकार सिनेमाघरों में दिखाएगी फिल्म ‘उरी’

डिजिटल डेस्क, मुंबई। सरकार कारगिल विजय दिवस के मौके पर 26 जुलाई को राज्य के सिनेमाघरों में सर्जिकल स्ट्राईक पर बनी हिंदी फिल्म ‘उरी’ लोगों को मुफ्त दिखाएगी। गुरुवार को प्रदेश के पूर्व सैनिक कल्याण मंत्री संभाजी पाटील-निलंगेकर ने ‘दैनिक भास्कर’ से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य के हर जिले के सिनेमा घरों में ‘उरी’ फिल्म प्रदर्शित की जाएगी। हम चाहते हैं कि राज्य के 18 से 25 आयु वर्ग के युवा इस फिल्म को बड़ी संख्या में आकर सिनेमा घरों में देखें। पाटील-निलंगेकर ने कहा कि ज्वाइन इंडियन आर्मी परिकल्पना के तहत यह फिल्म दिखाने का फैसला किया गया है ताकि युवाओं को सेना में शामिल होने का मौका मिल सके। फिल्म ‘उरी’ के जरिए राज्य लोग के सेना के अदम साहस और परिश्रम को देख सकेंगे। पाटील-निलंगेकर ने कहा कि कारगिल विजय दिवस पर मुंबई में पूर्व सैनिकों और फिल्मी सितारों के बीच फुटबॉल मैच के आयोजन की तैयारी है। इसके लिए तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिकों की टीम ने मंजूरी दी है। हमें फिल्मी हस्तियों की सहमति का इंतजार है। फुटबॉल मैच के मौके पर मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी मौजूद रह सकते हैं। 

मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि कारगिल विजय दिवस के मौके पर उरी फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजा गया है। कारगिल विजय दिवस पर सुबह के शो में यह फिल्म सभी सिनेमा घरों में दिखाई जाएगी। इस फिल्म को मुफ्त में प्रदर्शित करने के लिए निर्माता, निर्देशक और वितरक और सिनेमा घर मालिक तैयार हो गए हैं। प्रदेश में लगभग 450 सिनेमा घर हैं। 

 

Created On :   18 July 2019 1:50 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story