बारात लगने के पहले ही दूल्हे ने खून की उलटी कर दम तोड़ा

On the day of marriage the groom dide due to blood vomit in shahdol
बारात लगने के पहले ही दूल्हे ने खून की उलटी कर दम तोड़ा
बारात लगने के पहले ही दूल्हे ने खून की उलटी कर दम तोड़ा

डिजिटल डेस्क शहडोल । शहडोल जिले के जवारी गांव में दुखद घटना हो गई। दो बहनों के विवाह के दिन बारात लगने के ठीक ऐन वक्त पर स्वास्थ्य बिगड़ गया। खून की उल्टियां करते दुल्हे ने दमतोड़ दिया। बारातियों को लेकर गाजे बाजे के साथ दुल्हन के चौखट पर लोगा पहुंचे ही थे, कि सारी खुशियां मातम में बदल गईं। पूरे गांव में सन्नाटा खिंच गया। शोककुल परिवार में आखिरकार नम आंखों से एक बेटी को घर से अलविदा किया गया। वहीं दूसरी बेटी की मेंहदी हाथ में रची रह गई। 

घटना खैरहा थाना क्षेत्र के ग्राम जबारी की है। पकरिया गांव जल्दी टोला के रहने वाले शोभनाथ की शादी जबारी में मायाराम की बड़ी बेटी राधा के साथ तय हुई थी। 24 अप्रैल मंगलवार को तय कार्यक्रम अनुसार बेटियों की शादी होनी थी। दोनों में नए सदस्य आने की तैयारियां जोरों पर थी। रश्मो रिवाजो के बीच अरमानो को संजोये दूल्हा बना शोभनाथ बारात लेकर राधा के घर पहुंचा। गाजे बाजे के साथ बारात दुल्हन के घर के सामने पहुंची ही थी कि अचानक शोभनाथ को खून कि उल्टियां होने लगी। दूल्हे को आनन फानन में उपचार के लिए उल्टे पांव बुढ़ार चिकित्सालय लाया गया, जहां डाक्टरों ने परीक्षण के बाद दूल्हे को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दूल्हे का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। 

वहीं मायाराम की छोटी बेटी कुशा की शादी ग्राम धनगांव के ईश्वरदीन से उसी दिन होनी थी, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था बड़ी बहन के शादी के अरमानों में पानी फिरने के बाद कुशा की शादी गम के माहौल में दूसरे दिन कराई गई। इस घटना के बाद से दुल्हन व दूल्हे के परिवार वालो का रोरो कर बुरा हाल है। जिस मंडप में फेरे लेने थे अब वह सुना पड़ा है। पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुवा है।

Created On :   25 April 2018 4:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story