- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- On Wednesday morning the coupling of coal-laden train was broken
दैनिक भास्कर हिंदी: मालगाड़ी की कपलिंग टूटी, 13 डिब्बे छोड़ इंजन निकल गया आगे

डिजिटल डेस्क, छिन्दवाड़ा/ पांढुर्ना। बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे नई दिल्ली-चैन्नई रेलमार्ग के अप लाईन पर कोयले से भरी मालगाड़ी ट्रेन की कपलिंग टूट गई। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के 13 डिब्बे थम गए, जबकि इंजन समेत 55 डिब्बे आगे निकल गए। यह घटना पांढुर्ना रेल्वे स्टेशन के मुख्य परिसर के आमने-सामने मौजूद ट्रैक पर हुई। घटना की सूचना आगे निकल गए इंजन के लोको पायलट को वायरलेस पर दी गई, जिसके बाद मालगाड़ी रोककर इससे टूटे 13 डिब्बों को जोड़ने की कवायद शुरू हुई। इस दौरान करीब-करीब दो घंटे रेल यातायात प्रभावित हुआ।
बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह कोयला लेकर नागपुर से यूपी की तरफ जा रही एक MTSS मालगाड़ी की पांढुर्ना स्टेशन से गुजरते समय कपलिंग टूटकर अलग हो गई। जिससे मालगाड़ी दो भागों में बंट गई। कपलिंग टूटने से मालगाड़ी के 13 डिब्बे और गार्ड का केबिन डिब्बा रूककर पीछे छूट गया। वहीं इंजन और अन्य 55 डिब्बे आगे निकल गए। इंजन के लोको पायलट को वायरलेस पर घटना की सूचना मिलते तक मालगाड़ी करीब दो किलोमीटर आगे निकल चुकी थी। सूचना के बाद मालगाड़ी को रोककर अलग हुए सभी 13 डिब्बों को जोड़ने का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ।
करीब 11 बजे आमला से आई टीम ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद इंजन व 55 डिब्बों को अलग हुए 13 डिब्बों से जोड़कर मालगाड़ी को एक कर दिया, जिसके बाद करीब दो बजे एक इंजन बैंकर की मदद से मालगाड़ी आगे रवाना की गई। इस दौरान रेल यातायात प्रभावित हुआ, जिससे कई यात्री ट्रेनों पर असर पड़ा।
एक घंटे तक बंद रहा रेल्वे फाटक
मालगाड़ी की कपलिंग टूटने और करीब दो घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान रेल यातायात पर असर पड़ा। इस दौरान अमरावती रोड का रेल्वे फाटक करीब एक घंटे तक बंद रहा। जिससे फाटक के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। रेल्वे फाटक बंद होने से मार्ग जाम रहा, जिसके चलते लोगों ने अन्य रास्तों से आवागमन किया। स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह 8.30 बजे हुई घटना के चलते मालगाड़ी का हिस्सा करीब एक घंटे तक फाटक पर अटका रहा, जिसके कारण फाटक बंद रहा। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू होने के बाद फाटक खोलकर वाहनों की आवाजाही शुरू कराई गई। इस दौरान कई लोग परेशान हुए।
इनका कहना है
बुधवार की सुबह MTSS मालगाड़ी की कपलिंग टूट गई थी। जिसके बाद आमला से पहुंची रेस्क्यू टीम ने करीब एक बजे तक मालगाड़ी को जोड़ने का काम किया। इसके बाद बैंकर इंजन लगाकर मालगाड़ी आगे रवाना की गई। मालगाड़ी में कोयला भरा था और यह यूपी की ओर जा रही थी।
दशरथ महंता, स्टेशन मास्टर, रेलवे स्टेशन पांढुर्ना।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुगलसराय: जम्मू-कश्मीर जा रहे BSF के 10 जवान ट्रेन से लापता, FIR दर्ज
दैनिक भास्कर हिंदी: बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए मिल जाएगी पर्याप्त जगह : रेल मंत्री
दैनिक भास्कर हिंदी: बड़े हादसे की साजिश : दंतेवाड़ा में मालगाड़ी का इंजन और 8 डिब्बे पटरी से उतरे
दैनिक भास्कर हिंदी: ज्यादा लगेज ढुलाई करने पर वसूला जाएगा 6 गुना किराया