देने चला था जान, मंत्रालय की इमारत से कूद नेट पर अटका युवक, पुलिस ने सुरक्षित उतारा 

Once again suicide attempt has been made in the ministry Building
देने चला था जान, मंत्रालय की इमारत से कूद नेट पर अटका युवक, पुलिस ने सुरक्षित उतारा 
देने चला था जान, मंत्रालय की इमारत से कूद नेट पर अटका युवक, पुलिस ने सुरक्षित उतारा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मंत्रालय में एक बार फिर आत्महत्या की कोशिश हुई है। एक युवक ने मंत्रालय की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। हालांक इसी तरह की घटनाओं के बाद लगाई गई संरक्षक जाली में फंसने के चलते वह सुरक्षित बच गया। घटना के बाद मंत्रालय में काफी समय तक अफरातफरी मची रही और दमकल और पुलिस के जवानों की मदद से युवक को सुरक्षित उतार लिया गया।

युवक का नाम लक्ष्मण चव्हाण है। वह पुणे का रहने वाला है। शुरूआती पूछताछ में उसने बताया है कि वह प्रजासत्ता भारत पार्टी का कार्यकर्ता है। युवक मंत्रालय की छठीं मंजिल पर एक बैनर लेकर गया था, जिसमें लिखा था कि जब तक किसान आत्महत्याओं का दौर नहीं थमता मंत्री अपने सरकारी बंगलों में न रहें।

इसके बाद युवक ने मंत्रालय की छठी मंजिल से छलांग लगा दी। घटना के बाद अफरातफरी मच गई और मंत्रालय में अपने काम के लिए पहुंचे लोग और कर्मचारी शोर शराबा सुनकर इकठ्ठा हो गए। सूचना मिलने के तुरंत बाद दमकल के जवान मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिसवालों की मदद से युवक को सुरक्षित नीचे उतार लिया। युवक को किसी तरह की चोट नहीं आई है। फिलहाल मरीन ड्राइव पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। 

Created On :   7 Jan 2019 7:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story