डाक से आया एक करोड़ का गांजा, कनाडा से भेजा गया था पार्सल

One crore ganja came by post, parcel was sent from Canada
डाक से आया एक करोड़ का गांजा, कनाडा से भेजा गया था पार्सल
डाक से आया एक करोड़ का गांजा, कनाडा से भेजा गया था पार्सल

डिजिटल डेस्क, मुंबई। एनसीबी ने दक्षिण मुंबई विदेश डाक कार्यालय (एफपीओ) से एक करोड़ रुपये की कीमत का 2.2 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। कनाडा से मुंबई में गांजे का पार्सल भेजा गया और उसके डिब्बे पर ‘‘आपात खाद्य आपूर्ति’’ लिखा हुआ था। एनसीबी के एक अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि एनसीबी की उस व्यक्ति की तलाश कर रही है जिसके लिए यह पार्सल आया था। उन्होंने बताया कि सटीक सूचनाओं के आधार पर एनसीबी की टीम ने विदेश डाक कार्यालय में मंगलवार को एक अभियान चलाया, जहां उन्हें नीले रंग के डिब्बे में छिपाकर रखे गांजे का पार्सल मिला।डिब्बे पर ‘‘माउंटेन हाउस 05 दिन आपात खाद्य आपूर्तिलिखा था और इसके साथ पांच पैकेटों में प्रतिबंधित मादक पदार्थ रखा हुआ था। इस मादक पदार्थ की कीमत गैरकानूनी बाजार में प्रति ग्राम 5,000 रुपये से 8,000 रुपये तक है।
 

Created On :   10 Jun 2021 7:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story