- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दिया...
पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया जेजे एक्ट के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण
डिजिटल डेस्क पन्ना। पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल पन्ना में पुलिस अधीक्षक पन्ना धर्मराज मीना की उपस्थिति में बच्चों की देखभाल और संरक्षण अधिनियम के तहत पन्ना जिले के समस्त थाना व चौकी प्रभारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए जेजे एक्ट, जेजे बोर्ड, बाल कल्याण समिति, बाल कल्याण पुलिस अधिकारी, शिशु घर और बाल आश्रय स्थल के बारे में विस्तृत रूप से समझाया गया। प्रशिक्षण के दौरान सभी अधिकारियों को विभिन्न कानूनों की 10-10 पुस्तकें वितरित की गईं। उक्त प्रशिक्षण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना श्रीमती आरती सिंह, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पन्ना बी.एस. बारीबा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस अजयगढ़ अजय वाघमारे, अनुविभागीय अधिकारी गुनौर पीयूष मिश्रा एवं महिला बाल विकास अधिकारी उदल सिंह, प्रभारी जिला बाल संरक्षण इकाई के संरक्षण अधिकारी पवन कुमार साहू एवं उनकी टीम चाइल्ड हेल्पलाइन पन्ना के जिला समन्वक राजेंद्र कुमार विश्वकर्मा और उनकी टीम, चाइल्ड हेल्पलाइन पवई के जिला सहायक समन्वक श्रीमती स्नेहलता चौधरी और उनकी टीम, सामाजिक कार्यकर्ता महिला बाल विकास विभाग आशीष शर्मा, अनुष्का शिशु ग्रह अधिकारी शिवम कुमार खरे, बाल गृह समन्वयक अधिकारी देवकी कुशवाहा व समस्त थाना प्रभारी एवं चौकी प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
Created On :   31 May 2022 7:38 PM IST