सेंचुरी रेयान कंपनी में गैस के रिसाव से एक की मौत, 11 पीड़ित

One dead due to gas leak and other sick people are out of danger
सेंचुरी रेयान कंपनी में गैस के रिसाव से एक की मौत, 11 पीड़ित
सेंचुरी रेयान कंपनी में गैस के रिसाव से एक की मौत, 11 पीड़ित

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जहरीली गैस लीक होने के चलते सेंचुरी रेयान कंपनी में एक कर्मचारी की मौत हो गई जबकि 11 को अस्पताल में दाखिल कराना पड़ा। घटना ठाणे जिले के उल्हासनगर में स्थित शहाड इलाके में हुई। बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

तीन अलग-अलग गैसों को मिलाने का काम
पुलिस के मुताबिक गुरूवार रात साढ़े 11 बजे के करीब तीन अलग-अलग गैसों को मिलाने का काम किया जा रहा था। इसी दौरान कुछ कर्मचारियों ने जी मिचलाने, दम घुटने और आंखों में जलन की शिकायत की। दरअसल गैसों को मिलाने के दौरान जहरीली गैस लीक हो गई थी। घटना के बाद 12 कर्मचारियों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान संजय शर्मा (34) नाम के एक मजदूर की मौत हो गई।

छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिली
डीसीपी अंकित गोयल ने बताया कि इलाज के बाद छह लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। जबकि पांच लोगों का अभी इलाज जारी है। उल्हासनगर पुलिस ने मामले में एडीआर दर्ज किया है। पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि क्या घटना के पीछे किसी तरह की लापरवाही है। 

 

Created On :   16 Feb 2018 8:36 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story