- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- तेज वाहन की टक्कर से एक मृत,...
तेज वाहन की टक्कर से एक मृत, विवाहिता ने लगाया मारपीट का आरोप

डिजिटल डेस्क, अमरावती। बडनेरा पुलिस को अमरावती अकोला रोड पर द्वारका होटल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़े होने की जानकारी डायल 112 नंबर के जरिए मोबाइल द्वारा मिली। शिनाख्त करने पर अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी अज्ञात वाहन ने तेज रफ्तार से लापरवाही बरतते हुए संबंधित शख्स को टक्कर मारी होगी। जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक की छाती और हाथ में गंभीर चोटें हैं। उसके दाहिने हाथ पर एस और पंकज गुदा हुआ है। पुलिस की ओर से एएसआई अममद अली ने शव को आगे की कार्रवाई के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 279, 304 अ के तहत मामला दर्ज किया है।
विवाहिता ने लगाया मारपीट का आरोप
वहीं स्थानीय सरकारी दवाखाना के करीब किला निवासी एक महिला ने उस पर परिवार व रिश्तेदारों द्वारा मारपीट कर शारीरिक व मानसिक शोषण करने का आरोप लगाया है। महिला ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके रिश्तेदार सैय्यद निसार सैय्यद महमूद(30) अपने अन्य 9 साथियों जिसमें सैय्यद महमूद सैय्यद जब्बार(60), सैय्यद सईद सैय्यद मेहमूद (35), सैय्यद अंसार सैय्यद महमूद(26), शम्मू सैय्यद महमूद (26) समेत 5 महिलाओं ने उसके साथ मारपीट की है। महिला का शिकायत पर नागपुरी गेट पुलिस ने 324, 504 के तहत मामला दर्ज किया है।
शराब पीने से मना करने पर सिर पर दे मारी बोतल
उधर नांदगांव पे पुलिस की हद में आने वाले रहाटगांव परदेशीपुरा में हैंडपंप के पास सुनील खुपसे (41) खड़ा था। इस दौरान हैंड पंप पर मंगेश नेवारे नाम का शख्स आया और शराब पीने लगा। हैंड पंप पर महिलाओं के आने का हवाला देते हुए जब सुनील ने मंगेश को रोकना चाहात तो मंगेश ने उसके सिर पर शराब की बोलत फोड़ दी। मंगेश के साथ उसके साथियों आशीष करुले, नरेश नेवारे व विक्की नेवारे ने उसे देख लेने की भी धमकी दी। सुनील ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। पुलिस ने धारा 324, 506, 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
महिला ने लगाया विनयभंग का आरोप
उधर गाडगे नगर पुलिस में एक महिला ने शिकायत दर्ज के विनय भंग का आरोप लगाया है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता महिला ने कहा है कि 18 सितंबर 2021 से 4 अप्रैल 2022 के दरम्यान अमरावती निवासी आरोपी अजिंक्य जगताप फोन कर के लगातार परेशान किया करता था। खास बात यह है कि आरोपी और शिकायतकर्ता के बीच पुराने प्रेम संबंध होने की जानकारी पुलिस द्वारा दी गई है। इससे पहले भी महिला की ओर से शिकायत दर्ज कराई जा चुकी है। आरोपी महिला के घर में जबरन घुस आया और वहीं रहने की बात कहते हुए उसकी फोटो मोबाइल में रख कर उसका पीछा किया करता था। पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 354, 354-ड, 452, 504 के तहत मामला दर्ज किया है।
पंचवटी पुलिया के नीचे से बाइक चोरी
गाडगे नगर पुलिस स्टेशन की हद में आनेवाले पंचवटी पुलिया के नीचे एक युवक ने अपनी दोपहिया वाहन पार्क कर रखी थी। लेकिन जब वह उसे लेने लौटा तो वाहन अपनी जगह से गायब दिखाई दी। इससे चोरी होने की बात समझ में आते ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जानकारी के मुताबिक पान विक्रेता महादेवराव खारोले(43) ने अपनी बाइक एमएच27/एबी/ 9802 मधुर कॉम्प्लेक्स के सामने खड़ी रखी थी। भाई के दुकान के उद्घाटन कार्यक्रम को निबटा कर जैसे ही वह लौटा जब तक बाइक चोरी हो चुकी थी। पुलिस ने धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। बाइक की कीमत
Created On :   5 April 2022 10:15 PM IST