- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- अमरावती
- /
- एक ने सिर पर मारी तलवार, दूसरे ने...
एक ने सिर पर मारी तलवार, दूसरे ने पेट में घोंप दिया चाकू

डिजिटल डेस्क, अमरावती। वाइन शॉप में शराब लेने पहुंचे युवक द्वारा दुकान के नौकर से शराब पीने के लिए ग्लास मांगने पर उसने देने से इंकार कर दिया। दोनों ने एकदूसरे को गालीगलौज कर मारपीट की। दोनों के विवाद में हिस्ट्रीशीटर के आ आ जाने से एक हिस्ट्रीशीटर ने दूसरे के सिर पर तलवार मारी और उसने इसके पेट में चाकू घोंप दिया। जिससे दोनों दोनों लहूलुहान हालत में घटनास्थल पर पड़े रहे। उसी समय एक के पिता ने दुकान पर पहुंचकर जबरदस्त तोड़फोड़ की। घटना के चलते शहर के अपराध जगत में फिर एक बार घमासान की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के यशोदा नगर से दस्तुर नगर मार्ग स्थित आदित्य वाइन शाॉप पर रविवार की दोपहर 3.30 बजे योेगेश खानझोडे नामक युवक शराब लाने के लिए गया था। जहां खानझोड़े ने दुकान के कर्मी से शराब के साथ खाली ग्लास मांगा।
दुकान कर्मी ने ग्लास देने से इंकार किया। तभी पास में खड़े बबलू नितीन गाडे ने खानझोडे़ के साथ गालीगलौज की और एक तमाचा मारा। पश्चात खानझोडे उसके दोस्त सूरज उर्फ गाेलू भारत चौधरी के पास गया और सारी हकीकत बताई। जबकि दोनों हिस्ट्रीशीटर गोलू और बबलू के बीच पिछले कई वर्षों से आपसी दुश्मनी चल रही थी। बबलू गाडे और गोलू चौधरी आमने-सामने पहंुचते ही एक-दूसरे के साथ गालीगलौज करने लगे।
मामला इतना बढ़ गया कि दोनों के बीच हाथापाई हुई। जहां बबलू गाडे ने गोलू के सिर पर तलवार से वार कर दिया और दूसरा वार हाथ पर किया। जबकि गोलू ने भी चाकू निकालकर बबलू के पेट में घोंप दिया। दोनों ही लहूलुहान अवस्था में जमीन पर पड़े रहे।
दोनों ही जख्मियों को जिला सामान्य अस्पताल लाया गया। लेकिन बबलू गाड़े की हालत नाजुक रहने से उसे निजी अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी फ्रेजरपुरा पुलिस को मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर दोनों ही हिस्ट्रीशीटर के खिलाफ हत्या का प्रयास किए जाने के चलते मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। इस घटना को लेकर फिर से चौधरी और गाडे गैंग में गैंगवार भड़कने के आसार दिखाई दे रहे हंै।
ढाबों पर किसके इशारे से पहंुच रही थी शराब
गौरतलब है कि आदित्य वाइन शॉप के आसपास बसे कुछ ढाबों पर खुलेआम ग्राहकाें को कबाब के साथ शराब भी परोसी जा रही थी। जहां अपराधियों का लगातार उठना बैठना शुरू था। लेकिन इसकी भनक फ्रेजरपुरा पुलिस को नहीं थी,यह आश्चर्य की बात है। जानकारी यह भी है कि संबंधित वाइन शॉप और ढाबों वालों के व्यवसाय को लेकर कुछ अपराधी और पुलिस कर्मी अपनी रोटियां सेंक रहे थे।
Created On :   7 Nov 2022 5:01 PM IST