ओपीएम में एक श्रमिक स्टीम से तो दूसरा केमिकल से झुलसा - दोनों का बुढ़ार चिकित्सालय में चल रहा उपचार

One laborer in OPM is burnt by steam and another by chemical - treatment undergoing in old age hospital
ओपीएम में एक श्रमिक स्टीम से तो दूसरा केमिकल से झुलसा - दोनों का बुढ़ार चिकित्सालय में चल रहा उपचार
ओपीएम में एक श्रमिक स्टीम से तो दूसरा केमिकल से झुलसा - दोनों का बुढ़ार चिकित्सालय में चल रहा उपचार

डिजिटल डेस्क शहडोल । जिले के ओरिएण्ट पेपर मिल के अलग-अलग यूनिट में हुए हादसे में दो श्रमिक झुलस गए। जिन्हें उपचार के लिए शहडोल व बुढ़ार चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। यह हादसे रविवार को पेपर यूनिट तथा रिकवरी प्लांट में हुए। जानकारी के अनुसार ठेका श्रमिक हरिनाथ साहू रविवार को पेपर मशीन में वर्क कर रहा था। उसी समय अचानक केमिकल (लिक्विड) की चेपट में आ गया। जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। इसके पूर्व सुबह 11 बजे रिकव्हरी प्लांट में ठेका श्रमिक स्टीम से झुलसा। इसके हाथ व छाती में असर हुआ। आनन फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया। दोनों ही हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। गौरतलब है कि मिल में पुरानी व जर्जर हो चुकी मशीनों से ही काम लिया जा रहा है। अर्से बाद भी इनकी मरम्मत ठीक से नहीं कराई जा रही है, जिसके कारण आए दिन हादसे होते हैं और श्रमिक शिकार होकर चोटिल होते हैं। कई बार तो जान पर बन आती है। इस संबंध में मिल के प्रबंधक जयंत श्रीवास्तव का कहना है कि दोनों की हालत ठीक है, उपचार चल रहा है।

Created On :   6 April 2021 12:11 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story