- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- दो सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की...
दो सड़क दुर्घटनाओं में एक युवक की मौत, दो गंभीर

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। जिले के तामिया और चौरई थाना क्षेत्र में हुए दो सड़क हादसों में एक युवक की जान चली गई। वहीं दूसरे हादसे में दो युवक गंभीर रुप से घायल हुए है। दोनों हादसों की मुख्य वजह वाहनों की बेलगाम रफ्तार बताई जा रही है। तामिया थाना क्षेत्र के बिजोरी और साजकुही के बीच सोमवार रात लगभग 11.30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक युवक को गंभीर चोटें आई थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया था। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार को युवक की मौत हो गई। मृतक के पास मिले पेनकार्ड में सुनील पिता सजन परतेती लिखा है। पुलिस मृतक के परिजनों की तलाश कर रही है। इधर सिवनी मार्ग पर कपुर्दा चौक के समीप बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार टैंकर और एम्बुलेंस की सीधी भिड़ंत हो गई। कपुर्दा चौकी प्रभारी महेन्द्र बघेल ने बताया कि बुधवार दोपहर को छिंदवाड़ा की ओर से आ रहे टंैकर और सिवनी की ओर से आ रही एम्बुलेंस में आमने-सामने से भिड़ंत हो गई। हादसे में एम्बुलेंस चालक और उसके साथी को गंभीर चोटें आई थी। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दुर्घटना में एम्बुलेंस सवार गुड्डा यादव और एक अन्य युवक को गंभीर चोटें आई है।
Created On :   3 Jun 2020 6:07 PM GMT