- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- ऑनलाइन खरीदा था आईफोन, पैकेट से...
ऑनलाइन खरीदा था आईफोन, पैकेट से निकला साबून, FIR दर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑनलॉइन खरीदारी के बाद आईफोन का इंतजार कर रहे एक शख्स को उस वक्त तगड़ा झटका लगा जब पैकेट से फोन की जगह साबुन की टिकिया निकली। घटना मुंबई के भायखला इलाके का है। परेशान शख्स ने संबंधित कंपनी और डिलिवरी बॉय के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। क्योंकि मामला आनलाइन फर्जीवाड़े से जुड़ा है। इसलिए पुलिस आरोपियों तक पहुंचने की जुगट में लगी है।
फ्लिपकार्ट कंपनी से 56 हजार रुपए का आईफोन किया आर्डर
शिकायतकर्ता का नाम तबरेज नागराली है। उसकी उम्र 26 साल है। उसने पुलिस को बताया कि उन्होंने फ्लिपकार्ट कंपनी से 56 हजार रुपए का आईफोन आर्डर किया था। नई मुंबई के पनवेल इलाके में रहने वाले नागराली आईफोन के लिए पहले ही ऑनलाइन भुगतान कर दिया था। उन्होंने डिलिवरी के लिए अपने भायखला इलाके में स्थित ऑफिस का पता दिया था। डिलिवरी बॉय ऑफिस में पैकेट थमा कर चलता बना, लेकिन बाद में जब उन्होंने पैकेट खोला तो हैरान हो गए।
पैकेट में आईफोन की जगह कपड़े धोने का साबुन
पैकेट में आईफोन की जगह कपड़े धोने का साबुन था। इसके बाद उन्होंने भायखला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। सीनियर इंस्पेक्टर अविनाश शिंगटे ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद आईपीसी की धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। संबंधित कंपनी से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि सामान कैसे बदला गया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। यह कोई पहला मामला नहीं है। ऑनलाइन कंपनियों द्वारा भेजे गए पैकेट में गड़बड़ियों के मामले सामने आते रहते हैं।
Created On :   1 Feb 2018 8:45 PM IST