- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- राज्य की सभी यूनिवर्सिटीज में हो...
राज्य की सभी यूनिवर्सिटीज में हो रही है ऑनलाईन परीक्षा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के कारण राज्य के विश्वविद्यालयों ने सभी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं ऑनलाइन आयोजित करने का फैसला लिया है। प्रदेश के उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इंटरनेट की समस्या के चलते अपवादात्मक परिस्थिति में ऑफलाइन परीक्षाएं ली जा सकती हैं पर अधिकांश विश्वविद्यालयों में ऑनलाइन परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं। विश्वविद्यालयों में कई पाठ्यक्रमों की ऑनलाइन परीक्षाएं समाप्त भी हो चुकी हैं।
सामंत ने कहा कि परीक्षा पद्धति तय करने का अधिकार विश्वविद्यालयों को दिया गया था। इसके अनुसार विश्वविद्यालयों ने ही ऑनलाइन परीक्षाएं कराने का फैसला लिया है। सामंत ने कहा कि विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के 45 वर्ष से अधिक आयु वाले शिक्षक और शिक्षेकत्तर कर्मचारियों को कोरोना का टीका लेने के लिए खुद पहल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिक्षक और शिक्षेकत्तर कर्मचारियों के टीकाकरण के लिए कोंकण के जिलों में जिलाधिकारियों ने विशेष अभियान चलाया है।
Created On :   14 April 2021 8:30 PM IST