ऑनलाइन ठगी : उज्जवला योजना के तहत गैस एजेंसी के चक्कर में लग गया 14 लाख का चूना

Online fraud: Under the Ujjwala scheme, lost 14 lakhs for gas agency
ऑनलाइन ठगी : उज्जवला योजना के तहत गैस एजेंसी के चक्कर में लग गया 14 लाख का चूना
ऑनलाइन ठगी : उज्जवला योजना के तहत गैस एजेंसी के चक्कर में लग गया 14 लाख का चूना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। ऑनलाइन एलपीजी डीलरशिप हासिल करने की कोशिश में एक कारोबारी को 14 लाख रुपए का चूना लग गया। मामला महानगर से सटे मीरा रोड इलाके का है। कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। 42 वर्षीय कारोबारी ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया है कि वह प्रधानमंत्री उज्वला योजना के तहत गैस एजेंसी हासिल करना चाहता था। इसके लिए उसने उज्वला योजना की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए आवेदन किया था। आवेदन के बाद उससे संपर्क कर आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैक खाते से जुड़ी जानकारी मांगी गई। उसने यह जानकारी भी ऑनलाइन दे दी।

फर्जी वेबसाईट से हुई ठगी  

इसके बाद आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने के नाम पर कारोबारी को 14 लाख रुपए बताए गए खाते में जमा करने को कहा गया। उसने धीरे-धीरे पैसे भी जमा कर दिए। लेकिन काफी समय तक जब मामला आगे नहीं बढ़ा, तो कारोबारी ने छानबीन शुरू की तो पता चला कि जिस वेबसाइट के झांसे में आकर उसने पैसे भरे हैं दरअसल वह फर्जी है और ठगों ने बनाई है। इसके बाद कारोबारी ने मामले की शिकायत पुलिस से की। बता दें कि केंद्र सरकार पहले ही उज्वला योजना के नाम पर चल रही फर्जी वेबसाइट के बारे मेंं लोगों को आगाह कर चुकी है।  
 

Created On :   31 Aug 2020 9:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story