घोषणा के पखवाड़ेभर बाद भी नहीं शुरु हो सकी ऑनलाइन प्रणाली, ऑटोरिक्शा चालकों को नहीं मिल सकी मदद

Online system could not start even after a long time of announcement
घोषणा के पखवाड़ेभर बाद भी नहीं शुरु हो सकी ऑनलाइन प्रणाली, ऑटोरिक्शा चालकों को नहीं मिल सकी मदद
घोषणा के पखवाड़ेभर बाद भी नहीं शुरु हो सकी ऑनलाइन प्रणाली, ऑटोरिक्शा चालकों को नहीं मिल सकी मदद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। लॉकडाउन में ऑटोरिक्शा चालकों को 1500-1500 रुपए की आर्थिक मदद का एलान किए एक पखवाडे का समय बीत गया पर अभी तक इसके लिए ऑनलाईन प्रणाली शुरु नहीं हो सकी है। सरकार के कॉल सेटर से बताया जा रहा है कि अभी तक ऑनलाईन आवेदन स्वीकार करने के लिए प्रणाली शुरु करने के लिए सरकारी की तरफ से कोई आदेश नहीं आया है। दरअसल भाजपा उत्तरभारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडेय ने 1500 रुपए की आर्थिक मदद के लिए आवेदन करने की जानकारी के लिए कॉल सेंटर पर फोन किया तो उन्हें बताया कि फिलहाल ऑनलाईन आवेदन स्वीकार करने के लिए हमें आदेश प्राप्त नहीं हुआ है। पाडेय के अनुसार अभी तक वह फार्म ही अपलोड नहीं किया गया है जिसे भरना है। कॉल सेंटर से आटोरिक्शा चालकों को बताया जा इसमें 25 से 30 दिन का समय लग सकता है। पांडेय कहते हैं कि लॉकडाउन के चलते हर रोज अपनी रोजी-रोजी का इंतजाम करने वाले रिक्शा चालक कैसे इतना लंबा इंतजार कर सकते हैं। 

13 अप्रैल को सीएम ने किया था ऐलान 

इसके पहले बीते 13 अप्रैल को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के परमिटधारक साढे सात लाख आटोरिक्शा चालकों को 1500-1500 रुपए की आर्थिक सहायता देने का एलान किया था। इसके बाद राज्य के परिवहन मंत्रीअनिल परब ने बीते 20 अप्रैल को अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में लागू संचारबंदी से प्रभावित 7 लाख 15 हजार परमिट धारक ऑटो रिक्शा चालकों को 107 करोड़ रुपए का सानुग्रह अनुदान बांटने का आदेश दिया था। परब ने कहा था कि ऑटो रिक्शा चालकों के बैंक खाते में सीधे अनुदान की राशि जमा की जाएगी। इसके लिए परिवहन विभाग के माध्यम से ऑनलाइन प्रणाली विकसित की जाएगी। इसमें परमिट धारक ऑटो रिक्शा चालकों को अपना आधार क्रमांक, वाहन क्रमांक और लाइसेंस नंबर ऑनलाइन पंजीयन कराना पड़ेगा। इसके बाद ऑटो रिक्शा चालकों को आधार क्रमांक से जुड़े हुए बैंक खाते में राशि ऑनलाइन जमा कराई जाएगी। पर 10 दिनों बाद भी इस मामले मं कोई प्रगित नहीं हो सकी। 

Created On :   30 April 2021 3:09 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story