- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- क्रिसमस पर प्रार्थना सभा में शामिल...
क्रिसमस पर प्रार्थना सभा में शामिल हों सकेंगे सिर्फ 50 लोग
डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना संकट के चलते क्रिसमस के त्य त्यौहार के मौके पर चर्च में अधिक से अधिक 50 लोगों की मौजूदगी में विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन करना पड़ेगा। प्रार्थना सभा के दौरान चर्च मं किसी प्रकार की भीड़ न होने देने और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। बुधवार को प्रदेश सरकार के गृह विभाग ने क्रिसमस के त्योहार को लेकर दिशानिर्देश जारी किए। प्रदेश के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने क्रिश्चियन समाज के लोगों से क्रिसमस के त्योहार सादगी से मनाने का आह्वान किया है। सरकार के दिशानिर्देश के मुताबिक 31 दिसंबर को चर्च में आयोजित होने वाली प्रार्थना मध्यरात्रि आयोजित करने की बजाय शाम को 7 बजे अथवा उससे पूर्व करने की तैयारी करनी होगी। 60 साल से अधिक आयु वाले नागरिकों और 10 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को सुरक्षा और स्वास्थ्य की दृष्टि से घर से बाहर निकलना टालना होगा। इनके लिए आयोजकों को ऑनलाइन प्रार्थना सुविधा उपलब्ध के लिए प्रबंध करना होगा।
चर्च में प्रभू यीशु मसीह के स्तुति गीत गाने के लिए ज्यादा से ज्यादा 10 गायकों (कोरस) का समावेश किया जा सकेगा। गायकों के लिए अलग-अलग माइक का इस्तेमाल और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना होगा। चर्च में मास्क व सेनिटाइजर का इस्तेमाल सुनिश्चित करने पर विशेष ध्यान देना आवश्यक होगा। पटाखों की आतिशबाजी नहीं की जा सकती। ध्वनि प्रदूषण संबंधी नियमों और प्रावधानों का कड़ाई से पालन करना होगा। चर्च के बाहर व परिसर में दुकान और स्टॉल लगाने की अनुमति नहीं होगी। सार्वजनिक जगहों में सड़कों पर बड़ी संख्या में लोगों के जुटने और भीड़ एकत्रित नहीं होने देना है। इसके अलावा कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के विभिन्न विभागों और मनपा व पुलिस की ओर जारी नियमों का कड़ाई से अनुपालन करना अनिवार्य होगा।
Created On :   23 Dec 2020 7:19 PM IST