जिला अस्पताल की ओपीडी बंद, सिर्फ सर्दी-खांसी और बुखार का ही इलाज होगा

OPD of district hospital closed, only cold-cough and fever will be treated
जिला अस्पताल की ओपीडी बंद, सिर्फ सर्दी-खांसी और बुखार का ही इलाज होगा
जिला अस्पताल की ओपीडी बंद, सिर्फ सर्दी-खांसी और बुखार का ही इलाज होगा

डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और रोकथाम के लिए स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा ओपीडी बंद करने के आदेश जारी किए गए है। स्वास्थ्य आयुक्त प्रतीक हजेला ने अपने आदेश में बताया कि सोशल डिस्टेसिंग हेतु ओपीडी बंद की जा रही है ताकि ओपीडी में भीड़ एकत्र न हो। हालांकि मौसमी बीमारियों से पीडि़त मरीज और इमरजेंसी मरीजों को अस्पताल में इलाज दिया जाएगा।
सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी गोगिया ने बताया कि आगामी आदेश तक ओपीडी बंद की जा रही है। अभी सिर्फ फ्लू ओपीडी और आकस्मिक चिकित्सकीय सेवाएं दी जा रही है। ताकि सामान्य मरीजों को संक्रमण से बचाया जा सके। इसके अलावा आदेश में उल्लेख किया गया है कि ऐसे मरीज जिनकी देखभाल घर पर हो सकती है उन्हें दवा देकर वार्ड से डिस्चार्ज किया जाए। इमरजेंसी मेडिकल, सर्जिकल, ट्रामा, मातृ-शिशु रोग संबंधी आकस्मिक सेवाएं शुरू रहेगी।
डिप्टी डायरेक्टर ने अस्पताल का किया निरीक्षण-
- जिला अस्पताल में बने आईसोलेशन वार्ड और ओपीडी में संदिग्ध मरीजों के चैकअप की व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार को भोपाल से एक टीम छिंदवाड़ा पहुंची थी। डिप्टी डायरेक्टर डॉ.अमित पंचौली ने आईसोलेशन वार्ड में आठ बिस्तर बढ़ाने के निर्देश दिए है। इस तरह अब जिला अस्पताल में 20 बिस्तरों वाला आईसोलेशन वार्ड होंगा। इसके अलावा एहतियात के तौर पर सर्जिकल आईसीसीयू को खाली रखने के लिए कहा है। मरीजों की संख्या बढऩे पर उन्हें यहां शिफ्ट किया जाएगा।
संक्रमित मरीजों के लिए एक बिल्डिंग में ओपीडी-
सिविल सर्जन डॉ.श्रीमती पी गोगिया ने बताया कि कोरोना वायरस के अलर्ट को ध्यान में रखते हुए संक्रमित मरीजों के लिए ओपीडी और दवा वितरण काउंटर एक ही बिल्डिंग में कर दिया गया है। फ्लू से पीडि़त मरीज पुरानी बिल्डिंग में बनाए गए चार चिकित्सकों के काउंटरों पर आकर इलाज करा सकता है। जिसका पंजीयन और दवाएं यहीं मिलेगी।
प्रशासनिक अधिकारियों ने भी देखी व्यवस्थाएं-
मंगलवार शाम को निगम आयुक्त राजेश शाही, एसडीएम अतुल ङ्क्षसह और तहसीलदार महेश अग्रवाल की टीम रविवार शाम को जिला अस्पताल पहुंची। सीएस और आरएमओ के साथ बैठक लेकर प्रशासनिक अधिकारियों ने अस्पताल आने वाले संदिग्ध मरीजों की जांच और उन्हें दिए जाने वाले इलाज के संबंध में जानकारी ली।

Created On :   25 March 2020 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story