बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, मां को किया था जख्मी

Open poll in investigation - son had killed father, mother was injured
बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, मां को किया था जख्मी
जांच में खुली पोल बेटे ने ही की थी पिता की हत्या, मां को किया था जख्मी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पैसों को लेकर विवाद के बाद एक 27 वर्षीय व्यक्ति ने चाकू मारकर अपने पिता की हत्या कर दी और मां को बुरी तरह जख्मी कर दिया। वारदात ठाणे जिले के कल्याण इलाके में हुई। आरोपी ने खुद को भी चाकू मारकर जख्मी कर लिया था और पुलिस को झूठी कहानी सुनाई कि पिता ने उस पर और उसकी मां पर हमला किया और फिर खुद को चाकू मारकर आत्महत्या कर ली। महात्मा फुले पुलिस स्टेशन ने जांच शुरू की तो पाया कि बेटे के पेट में चाकू से सिर्फ एक बार वार हुआ है जबकि मृतक और उनकी पत्नी पर चाकू से कई वार किए गए हैं। इसके चलते बेटे की बताई कहानी पर पुलिस को संदेह हुआ और छानबीन में खुलासा हुआ कि बेटे ने ही अपने माता-पिता पर हमला किया है। पुलिस ने आरोपी लोकेश बनोरिया के खिलाफ हत्या और हत्या की कोशिश के आरोप में एफआईआर दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। पूर्व रेलवे कर्मचारी प्रमोद कुमार बनोरिया अपनी पत्नी कुसुम और बेटे लोकेश के साथ कल्याण के चिकनघर इलाके में एक इमारत में किराए के घर में रहते थे। लोकेश का अपने पिता से अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार रात आरोपी ने विवाद के बाद पिता पर चाकू से हमला कर दिया और बीच बचाव में आई अपनी मां को भी बुरी तरह लहूलुहान कर दिया। इसके बाद आरोपी पिता के शव और जख्मी मां के साथ घर में बैठा रहा। बाद में उसने खुद को बचाने के लिए अपने पेट में चाकू से वार किया और पिता द्वारा हमला करने और बाद में आत्महत्या करने की फर्जी कहानी बनाई। आरोपी ने रविवार दोपहर इमारत के वाचमैन को फोन कर एंबुलेंस बुलाने को कहा। इसके बाद मामले का खुलासा हुआ। बेटे ने अपनी मां को भी अपनी फर्जी कहानी ही पुलिस के सामने बताने को कहा था लेकिन पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कुसुम का बयान दर्ज किया तो उन्होंने सच्चाई बता दी। पुलिस ने प्रमोद कुमार का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि कुसुम और आरोपी लोकेश को मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। लोकेश पर नजर रखने के लिए अस्पताल में पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। 

 

Created On :   14 Dec 2021 8:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story