- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Operation Crack Down: Police arrest 11 accused with deadly weapons
दैनिक भास्कर हिंदी: ऑपरेशन क्रैक डाउन : घातक शस्त्रों के साथ 11 आरोपियों को पुलिस ने धरदबोचा

डिजिटल डेस्क, नागपुर। नंदनवन और बेलतरोड़ी क्षेत्र में डकैती डालने की तैयारी में जुटे 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तीन आरोपी चकमा देकर भागने में कामयाब हो गए। आरोपियों में एक तड़ीपार शामिल है।
वाठोड़ा- घेराबंदी कर पकड़े आरोपी
शनिवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर वाठोड़ा क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के सामने खाली जगह पर शस्त्रों के साथ बैठे आरोपियों को वाठोड़ा पुलिस गश्तीदल ने चारों ओर से घेराबंदी कर धर-दबोचा। पकड़े गए आरोपियों में वैभव सोमकुंवर (बीड़गांव), शेख इमरान (शारदा ले-आउट, वाठोड़ा), मनीष लासोरकर (श्रावण नगर, मो. दानिश, राहत नगर), उमेश मरई (बीड़गांव) शामिल हैं। इनमें उमेश मरई तड़ीपार है। आरोपियों से मिर्ची पाउडर, रस्सी, लोहे की राॅड, चाकू , सत्तूर व 4 मोबाइल फोन जब्त किया गया।
नंदनवन- घातक शस्त्रों से लैस थे
रविवार तड़के 3.25 बजे के करीब गश्त के दौरान पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गंगाबाई घाट रोड पर सौंदर्य मार्बल दुकान के पीछे वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे आरोपी अमन जीवने (नंदनवन, झोपड़पट्टी), मुकेश उर्फ नन्हे विवेक सनकांडे (हिवरी नगर), अक्षय चर्केवार (न्यू. नंदनवन) को घातक शस्त्रों के साथ धर-दबोचा। आरोपियों से तलवार, फोल्डिंग चाकू, कीटनाशक स्प्रे, नायलाॅन रस्सी, लोहे की टाॅमी सहित करीब 985 रपए का माल जब्त किया। इनके तीन साथी भागने में सफल हो गए।
बेलतरोड़ी- गुप्त सूचना पर कार्रवाई
बेलतरोड़ी थाने के गश्तीदल को शनिवार की रात करीब 11.30 बजे गुप्त सूचना मिली कि खापरी पुनवर्सन श्मशान घाट के पास कुछ आरोपी शस्त्रों के साथ वारदात की तैयारी में है। पुलिस ने घेराबंदी डालकर आरोपी राजेद्र दुर्गाजी भेरे (प्लाॅट नं.-62, शंकरपुर भोकरी गोटाल पांजरी), सागर उर्फ गुड्डू मसराम (चिंचभवन), कुणाल वाघमारे (खापरी पुनवर्सन, श्मशान घाट के पास) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से तलवार, कटौनी, गुप्ती, चाकू, रस्सी, मिर्ची पाउडर जब्त किया गया। आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: मुंबई क्राइम ब्रांच के 6 और पुलिस कर्मी कोरोना संक्रमित, 1 की मौत
दैनिक भास्कर हिंदी: मप्र: सीएम शिवराज के वायरल वीडियो पर बवाल, दिग्विजय सिंह समेत 11 पर FIR
दैनिक भास्कर हिंदी: Crime : घर में घुसकर नकदी व आभूषण उड़ाए, डकैती की योजना बना रहे 5 आरोपी गिरफ्तार
दैनिक भास्कर हिंदी: बेंगलुरू में संदिग्ध का कोविड-19 परीक्षण पॉजिटिव आने के बाद क्राइम ब्रांच ऑफिस सील
दैनिक भास्कर हिंदी: अजय देवगन लेकर आ रहे हैं बंगाली क्राइम थ्रिलर सीरीज