- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- मोदी का विरोध करते-करते देशद्रोही...
मोदी का विरोध करते-करते देशद्रोही हो गई है कांग्रेस - मनोज कोटक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुंबई के घाटकोपर इलाके में कांग्रेस पार्टी की ओर से लगाए गए बैनर का विरोध करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। शिकायत दर्ज कराने पहुंचे भाजपा सांसद मनोज कोटक ने कहा कि मोदी का विरोध करते-करते कांग्रेस देश विरोधी हो गई है। उन्होंने कहा कि टूलकिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विरोध करने का जिक्र था जिसके तहत कांग्रेस तरीके के पोस्टर लगा रही है। घाटकोपर के राजावाडी सिग्नल के पास स्थित विक्रांत सर्कल पर लगाए गए पोस्टर में लिखा हुआ था कि मोदी जी, आपने हमारे बच्चों की वैक्सीन विदेश क्यों भेज दिया। पोस्टर पर मुंबई कांग्रेस के साथ मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप और उपाध्यक्ष चरणसिंह सप्रा का नाम लिखा हुआ था।
पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ शिकायत करने पंत नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे भाजपा सांसद मनोज कोटक ने कहा कि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बदनाम करने का साजिश रच रही है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कहतें हैं कि कोरोना काल में इसे लेकर राजनीति नहीं करनी चाहिए। लेकिन उनकी सरकार में शामिल पार्टी ही इस तरीके का बर्ताव कर रही है। इस पर कार्रवाई होनी चाहिए। कोरोना काल में कांग्रेस ने कहीं सेवा की हो ऐसा नहीं दिखा है लेकिन इस तरह का बैनर लगाकर मोदी का विरोध करते-करते वह देश के भी खिलाफ हो चुकी है। टूल किट का जो मामला आया है उसी में यह बताया गया था कि मोदी का विरोध करना है। इस मामले में हमने पुलिस में शिकायत की है। हमें उम्मीद है कि पुलिस पोस्टर लगाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी।
Created On :   20 May 2021 9:43 PM IST