पारसी प्रार्थना स्थल के पास मेट्रो की सुरंग के लिए खनन का विरोध

Opposing of mining tunnel near the parsi community prayer site
पारसी प्रार्थना स्थल के पास मेट्रो की सुरंग के लिए खनन का विरोध
पारसी प्रार्थना स्थल के पास मेट्रो की सुरंग के लिए खनन का विरोध

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने मुंबई मेट्रो रेल कर्पोरेशन (एमएमआरसी) को मेट्रो प्रोजेक्ट के रास्ते का विरोध कर रहे पारसी समुदाय के लोगों का पक्ष सुनने का निर्देश दिया है। पारसी समुदाय के कई लोगों ने व पुजारियों ने दो पारसी प्रार्थना स्थल के निकट सुरंग के लिए खनन के काम का विरोध करते हुए हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। जस्टिस एजे काथावाला व जस्टिस अजय गड़करी की बेंच ने कार्पोरेशन के पांच वरिष्ठ सदस्यों को पारसियों के प्रार्थना स्थलों से जुड़े मुद्दों को देखनेवाले दो ट्रस्ट के लोगों व समुदाय के प्रतिनिधि के पक्ष को सुनने का निर्देश दिया है। बेंच ने फिलहाल मामले की सुनवाई 14 जून तक के लिए स्थगित कर दी है।  
 

Created On :   23 May 2018 8:28 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story