दो दिन के मानसून सत्र पर विपक्ष नाराज, संवैधानिक तंत्र टूटने जैसी स्थिति का लगाया आरोप

Opposition angry over two-day monsoon session, allegation of constitutional machinery of breakdown
दो दिन के मानसून सत्र पर विपक्ष नाराज, संवैधानिक तंत्र टूटने जैसी स्थिति का लगाया आरोप
दो दिन के मानसून सत्र पर विपक्ष नाराज, संवैधानिक तंत्र टूटने जैसी स्थिति का लगाया आरोप

डिजिटल डेस्क, मुंबई। विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलकर राज्य में संवैधानिक प्रक्रिया चरमराने के संबंध में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को रिपोर्ट भेजने की मांग की है। फडणवीस ने दावा किया है कि महाराष्ट्र की स्थिति संवैधानिक तंत्र टूटने जैसी बन गई है। बुधवार को विपक्ष के नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राजभवन में राज्यपाल कोश्यारी से मुलाकात की। पत्रकारों से बातचीत में फडणवीस ने कहा कि महाविकास आघाड़ी की सरकार संवैधानिक प्रक्रिया का पालन नहीं कर रही है। सरकार ने बीते 4 फरवरी से रिक्त महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के लिए तैयार नजर नहीं आ रही है। वहीं सरकार विधानमंडल का अधिवेशन नियमित अवधि तक आयोजित करने से कतरा रही है। यह एक तरीके से संवैधानिक तंत्र टूटने की स्थिति है। राष्ट्रपति को इस स्थिति के बारे में अवगत कराना आवश्यक है। इसलिए हमने राज्यपाल से राष्ट्रपति के पास रिपोर्ट भेजने का आग्रह किया है। फडणवीस ने कहा कि राज्यपाल ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने के लिए सरकार को पत्र भेजा है। इसके बावजूद सरकार ने विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराने का फैसला अब तक नहीं किया है। सरकार का यह रवैया संविधान के विरोध में है। सरकार ने मानसून अधिवेशन केवल 2 दिनों के लिए बुलाया है। सरकार अपने घपले और घोटालों पर सदन में चर्चा नहीं करना चाहती है। फडणवीस ने कहा कि हमने राज्यपाल को मानसून अधिवेशन पूरे अवधि का बुलाने के लिए सरकार को निर्देश देने का आग्रह किया है। 

जिला परिषद चुनाव टालने की मांग 

फडणवीस ने कहा कि ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण बहाली तक चुनाव नहीं कराने की मांग की है। राज्य चुनाव आयोग ने जिला परिषद और पंचायत समिति का उपचुनाव 19 जुलाई को घोषित किया है। हमने राज्यपाल से जिला परिषद और पंचायत समिति का उपचुनाव टालने की मांग की है। फडणवीस ने कहा कि यदि सरकार चुनाव कराने के लिए अड़ी रही तो भाजपा उपचुनाव में ओबीसी के लिए पहले आरक्षित सीटों पर केवल ओबीसी उम्मीदवार उतारेगी। 
 

Created On :   23 Jun 2021 9:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story