- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- पुणे
- /
- शेयर साइकिल योजना का जमकर...
शेयर साइकिल योजना का जमकर हुआ विरोध, विपक्ष ने किया हंगामा
डिजिटल डेस्क, पुणे। महानगरपालिका की सर्वसाधारण सभा में गुरूवार को शेयर साइकिल योजना का जमकर विरोध हुआ। योजना का विरोध कर कांग्रेस, राकांपा, मनसे और शिवसेना के पार्षदों ने हंगामा किया। मनपा सभागृह में साइकिलें लाई गई, महापौर के आसान के सामने रखा हुआ मानदंड उठाने की कोशिश की गई। ऐसे माहौल में सत्तारूढ़ भाजपा ने बहुमत से योजना का प्रस्ताव मंजूर किया। इससे पहले प्रस्ताव पर मतदान करने का निर्णय हुआ था। भारी हंगामें में प्रस्ताव पास करना मुश्किल था, लेकिन जैसे तैसे भाजपा ने बहुमत से योजना का प्रस्ताव मंजूर कर लिया।
महापौर के सामने रखा हुआ मानदंड उठाने की कोशिश
नगर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण और महत्वकांक्षी साइकिल योजना का प्रस्ताव मंजूर करने के लिए गुरूवार को मनपा में विशेष सभा का आयोजन किया गया था। विपक्षों ने शुरू से ही इस योजना का विरोध किया है। राकांपा के सदस्य योगेश ससाणे, महेंद्र पठारे, भैय्या जाधव ने साइकिलों समेत सभागृह में प्रवेश किया। महापाैर मुक्ता तिलक ने उन्हें साइकिलें बाहर ले जाने के लिए कहा। उसके बाद तीनों ने साइकिलें बाहर रखी। सभा में साइकिल योजना का प्रस्ताव पेश किया गया। इसका विपक्ष ने विरोध किया। हालांकि विपक्ष ने इसके खिलाफ पूरा दमखम लगा दिया था। लेकिन भाजपा को सफतला मिली। इससे पहले प्रस्ताव पर मतदान करने का निर्णय हुआ था। भारी हंगामें में प्रस्ताव पास करना मुश्किल था।
प्रस्ताव पर मतदान लेने का हुआ निर्णय, सदस्यों से लिया मानदंड
प्रस्ताव पर मतदान लेने का निर्णय हुआ। विपक्ष ने काफी हंगामा किया। शिवसेना के गुट नेता संजय भोसले ने महापौर के आसन के सामने रखा हुआ मानदंड भगाकर ले जाने की कोशिश की लेकिन भाजपा के सदस्यों ने उन्हें रोका और उनसे मानदंड ले लिया। विपक्षों ने प्रस्ताव के विरोध में जमकर नारेबाजी की। ऐसे हंगामे में भी सत्तारूढ़ भाजपा ने 66 मतों से प्रस्ताव मंजूर किया। उसके बाद गुस्साए विपक्ष ने नगरसचिव कार्यालय के बाहर आंदोलन किया।
Created On :   14 Dec 2017 8:45 PM IST