- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- महाविकास आघाड़ी की तरह देश में जल्द...
महाविकास आघाड़ी की तरह देश में जल्द बनेगा विपक्षी दलों का गठबंधन- राऊत
डिजिटल डेस्क, मुंबई। शिवसेना सांसद संजय राऊत ने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ़ महाविकास आघाड़ी की तर्ज पर देश में विपक्षी दलों का जल्द ही एक गठबंधन बनेगा। उन्होंने कहा कि गठबंधन की आत्मा कांग्रेस ही होगी क्योंकि पूरे देश की पार्टी है। इस गठबंधन से संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) और मजबूत होगा। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में राऊत ने कहा कि मैंने राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से गठबंधन बनाने के संबंध में बात की है। इसके अलावा कई और दलों से बातचीत हो रही है। जल्द ही सभी दल किसी नतीजे पर पहुंच जाएंगे। राऊत ने कहा विपक्ष के गठबंधन का नेतृत्व कौन करेगा। इस पर सभी दलों को मिलकर तय करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि सभी को लगता है कि मैं ही नेता हूं लेकिन ऐसा नहीं होता। गठबंधन ऐसे नहीं बनता है। राऊत ने कहा कि राज्य में तीन विभिन्न विचारों वाले दलों ने एक साथ आकर महाविकास आघाड़ी का गठन किया है। जिसका नेतृत्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे कर रहे हैं। यह एक आदर्श गठबंधन है। इसी तरह राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन बनाने के लिए सभी लोगों को एकजुट आना चाहिए। राऊत ने कहा कि यदि महाविकास आघाड़ी के तर्ज पर देश में एक बड़ा गठबंधन बनता है तो भाजपा के नेतृत्व वाले केंद्र सरकार को चुनौती दी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को एक भी सीटें नहीं मिली है। यह हमारे लिए दुखद है पर वहां पर तृणमूल कांग्रेस की मुखिया मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बहुत बड़ी जीत हासिल की है।
फडणवीस को प्रधानमंत्री ने जवाब दिया
विधानसभा में विपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस के मुंबई मनपा द्वारा कोरोना से होने वाली मौत के आंकड़ों में हेराफेरी करने के आरोपों पर राऊत ने जवाब दिया है। राऊत ने कहा कि फडणवीस के आरोपों का जवाब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को दिया है। प्रधानमंत्री ने कोरोना से लड़ने के लिए महाराष्ट्र मॉडल की तारीफ की है। इसका श्रेय मुख्यमंत्री और उनकी टीम को जाता है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र ने कोरोना की लड़ाई को अपने बल बूते पर लड़ा है।
मुझे नहीं लगता प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की तारीफ की- देरकर
राऊत के बयान पर विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दरेकर ने पलटवार किया है। देरकर ने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि महाराष्ट्र में कोरोना की इतनी खराब परिस्थिति होते हुए भी प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री की तारीफ की होगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कार्यालय का प्रधानमंत्री द्वारा राज्य सरकार की तारीफ करने की घोषणा करने वाली बात हास्यास्पद लगती है। दरेकर ने कहा कि यदि आदालत ने ऑक्सीजन प्रबंधन के लिए मुंबई मनपा को सराहा है लेकिन सरकार अपनी बाकी खामियों को नहीं छिपा सकती है।
Created On :   9 May 2021 6:25 PM IST