मुंबई में ऑरेंज अलर्ट : मुख्यमंत्री बोले - बचाव दस्ते रहें तैयार, अगले पांच दिनों तक बारिश की चेतावनी 

Orange alert in Mumbai: CM said - rescue squads should be ready
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट : मुख्यमंत्री बोले - बचाव दस्ते रहें तैयार, अगले पांच दिनों तक बारिश की चेतावनी 
मुंबई में ऑरेंज अलर्ट : मुख्यमंत्री बोले - बचाव दस्ते रहें तैयार, अगले पांच दिनों तक बारिश की चेतावनी 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने बारिश की चेतावनी को ध्यान में रखते हुए मुंबई की सभी मशीनरी को और सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। रविवार को मुख्यमंत्री ने मुंबई में अतिवृष्टि की स्थिति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग ने अगले चार से पांच दिन तक बारिश का चेतावनी दी है। इसलिए मुंबई मनपा समेत सभी तंत्र को अपेक्षित एवं अप्रत्याशित हादसों को लेकर सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी तंत्र अपने बचाव दस्ते को तैयार रखें और नियंत्रण कक्ष से एक-दूसरे से लगातार संपर्क में रहें।

कोविड केयर सेंटर और फिल्ड अस्पतालों के डॉक्टरों और चिकित्सा दस्ते को भी मदद के लिए तैयार रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि धोखादायक इमारतों में रहने वाले लोगों को किसी भी परिस्थिति में बाहर निकालकर उन्हें स्थलांतरित करें। जिन जगहों पर भूस्खलन की संभावना है ऐसे स्थलों पर अनपेक्षित हादसों को रोकने के लिए ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अधूरे निर्माण कार्य, मेट्रो और अन्य कार्य स्थलों पर जलजमाव के कारण हादसे और मलेरिया, डेंग्यू और लेप्टो जैसे बीमारियों से बचने के लिए पानी बाहर निकालें। 

इस बीच प्रदेश के पर्यटन मंत्री तथा मुंबई उपनगर के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मुंबई में भूस्खलन के संभावित स्थलों पर सुरक्षा दीवारें हैं। ऐसे सभी स्थलों का आईआईटी अथवा अन्य विशेषज्ञ संस्थाओं के माध्यम से अध्ययन करके दीवारों को मजबूत करने का प्रयास किया जाना चाहिए। 

मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट 

मौसम विभाग के जयंता सरकार ने कहा कि मुंबई और कोंकण समुद्री किनारे अगले पांच दिन तक ऑरेंज अलर्ट है। इन इलाकों में से 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा बहेगी। 23 जुलाई को भी संभावित कम दाब के पट्टे के कारण जोरदार बारिश हो सकती है। 

 
 

Created On :   18 July 2021 9:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story